Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 26 December 2019

BIG NEWS :नए साल में रेलवे घटा सकता है अपना किराया ! आखिर किसको मिलेगी राहत ? जाने

BIG NEWS :
रेलवे, यात्री और माल भाड़े किराये को मौजूदा हालात के हिसाब तर्कसंगत बनाने जा रहा है।
आपको बता दें कि रेलवे ने पिछली बार साल 2014 में किराया करीब करीब 15 फीसदी तक बढ़ाया था।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली। भारतीय रेल आने वाले नए साल में अपने मालभाड़ा किराये में कमी कर सकता है। वहीं, यात्री किराये में बढ़ोतरी की तैयारी है।  रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने इस बात के संकेत दिए हैं। दरअसल रेलवे, यात्री और माल भाड़े किराये को मौजूदा हालात के हिसाब तर्कसंगत बनाने जा रहा है।  इसका मतलब है जहां किराये कम है वहां बढ़ाये जाएंगे और जहां ज्यादा है वहां कम किये जाएंगे।  वीके यादव के मुताबिक माल ढुलाई किराये में कुछ कमी आ सकती है।  आपको बता दें कि रेलवे ने पिछली बार साल 2014 में किराया करीब करीब 15 फीसदी तक बढ़ाया था।  मौजूदा समय में रेलवे में लागत से औसतन 43 फीसदी कम किराया वसूला जाता है। 

नए साल में रेलवे बढ़ा सकता है यात्री किराया- रेलवे ने यात्री किराये और माल भाड़े को तर्कसंगत बनाने तैयारी शुरू कर दी है।  माल भाड़े को रोड सेक्टर के अनुपात में तय किया जाएगा। रेलवे के माल ढुलाई किराये में कमी हो सकती है।  रेलवे किराये को तर्कसंगत बनाने के लिए चर्चा चल रही है।  आमदनी बढ़ाने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। 
 रेलवे को लेकर जारी हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेट रेवेन्यू सरप्लस 66 फ़ीसदी तक कम हो गया है।  यह साल 2016-17 में 4913 करोड़ रुपये जबकि साल 2017-18 में घटकर 1665.61 करोड़ रुपये के करीब हो गया। 
 रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रेलवे की अपनी कमाई भी 3 फ़ीसदी कम हो गई जिसकी वजह से ग्रॉस बजटरी सपोर्ट पर इसकी निर्भरता बढ़ गई।  सीएजी के मुताबिक रेलवे का ऑपरेटिंग रेशियो 98.44 हो गया। 
 यानी 100 रुपये कमाने के लिए उसे 98 रुपये से ज़्यादा रकम खर्च करनी पड़ती है।  यानी सीएजी रिपोर्ट भी रेलवे के किराये में बढ़ोतरी की ज़रूरत पर जोर दे रहा है। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News