Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 26 December 2019

साल के आखिरी सूर्यग्रहण को देखने के लिए बच्चों में भी दिखी उत्सुकता।तो फिर क्या किया DM ने ? जाने

 उत्तराखंड के अलग -अलग सथानो पर अलग अलग तरह से दिखा सूर्यग्रहण। 
धर्मनगरी हरिद्वार में सूर्यग्रहण के कारन लगने वाले सूतक के कारन रात 8 बजे ही मंदिरो के कपाट बंद हो गए थे 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नैनीताल / देहरादून / हरिद्वार। ग्रहण का वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से प्रकृति और मानव पर गहरा प्रभाव पड़ता है। आपको बता दे कि यह साल का आखिरी सूर्यग्रहण था। यही वजह है कि हर साल घटित होने वाले सूर्यग्रहण को लेकर ,मनुष्य के मन में उत्सुकता बानी रहती है। उत्तराखंड के अलग -अलग सथानो पर अलग अलग तरह से दिखा सूर्यग्रहण। धर्मनगरी हरिद्वार में सूर्यग्रहण के कारन लगने वाले सूतक के कारन रात 8 बजे ही मंदिरो के कपाट बंद हो गए थे जोकि ग्रहण समाप्ति के उपरांत खोले गए तथा सफाई आदि के उपरांत पूजा पाठ शुरू हुआ। 
वही नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल के सानिध्य में आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) में नैनीताल के स्कूली छात्र - छात्राओं  ने टेलीस्कोप से वर्ष का अन्तिम आंशिक बलयाकार सूर्यग्रहण के दर्शन किये। बच्चों ने एरीज द्वारा उपलब्ध कराये गये सोलर चश्मों से भी सूर्यग्रहण के दृश्यों का अवलोकन किया। इन दृश्यों को देख बच्चे रोमांचित हुये। इस दौरान जीआईसी, जीजीआईसी, शहीद सैनिक विद्यालय, सीआरएसटी स्कूल सेंट मेरी, आल सेंट कालेज के छात्र-छात्राओं के जिज्ञासा का समाधान एरीज के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया। जिलाधिकारी बसंल के पहल पर स्कूली बच्चों की एस्ट्रोनाॅमी क्विज व सूर्य ग्रहण निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन द्वारा नैनीताल डिस्ट्रीक एस्ट्रोनाॅमी क्लब का गठन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा एस्ट्रोनाॅमी क्लब का गठन प्रदेश के साथ ही देश में पहली बार किया गया है। इसके उपरान्त प्रत्येक विद्यालयों में भी एस्ट्रोनाॅमी क्लबो का भी गठन किया जायेगा। क्लब गठन पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि नैनीताल डिस्ट्रीक एस्ट्रोनाॅमी क्लब के माध्यम से एस्ट्रोनाॅमी के बावत लोगों को जानकारी मिलेगी। क्लब में जिला प्रशासन व एरीज के अधिकारियों को शामिल किया गया है। इससे पर्यटन के क्षेत्र में भी लाभ पहुंचेगा। इस अवसर पर बीते दिनों आयेाजित भीमताल कार्निवाल में प्रशासन द्वारा एस्ट्रो फोटोग्राफी प्रतियोगिता करायी गई थी जिसके प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इसमें प्रथम स्थान दिनेश पालीवाल को 25 हजार, द्वितीय प्रमोद खाती 15 हजार व तृतीय स्थान राजीव दुबे को 10 हजार का चेक व प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र  जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।
एरीज आॅडिटोरियम में पूर्व निदेशक डा. बहाउद्दीन, वैज्ञानिक डा. शशिभूषण पांडे द्वारा  सूर्य में होने वाली घटनाओं जैसे सौर चुम्बकीय तूफान, सौर कलंक व सूर्य ग्रहण आदि की विस्तृत जानकारिया दी गई। साथी ही प्रत्योगिता भी करायी गई । इसके उपरान्त जिलाधिकारी सविन बंसल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि विद्यार्थीयों को शैक्षिक भम्रण अवश्य करना चाहिये, तंाकि उन्हे विज्ञान, इतिहास, भूगोल आदि विषयों की अच्छी जानकारियां हो सके। उन्होंने कहा की आज के दौर में चिकित्सा, इंजीनियरिग, अन्य सरकारी सेवाओं के अलवा पेटिंग, संगीत, स्पोटर्स, एडवंचर स्पोटर्स के साथ ही एस्ट्रोनाॅमी मे भी बहुत अवसर है।
उन्हांेने कहा जिस देश के युवाओं में नाॅलेज के साथ ही नवाचार करने की क्षमता होती है। उस देश की विश्व में अपनी वैल्यू होती है। इसलिये युवा अपने नाॅलेज को बढाते हुये नवाचार कार्याे में आगे आये। उन्होने कहा सभी विद्यालयो में एन्टी ड्रग्स क्लब के साथ ही एस्ट्रोनाॅमी क्लब भी बनाये जायेगे। इस अवसर पर वर्ष 2020 में होने वाली खगोलीय घटनाओं पर आधारित एस्ट्रोनाॅमी कलैंडर का भी विमोजन किया गया।
आपको बता दे कि  ग्रहण का वैज्ञानिक और ज्योतिषीय दोनों ही तरह का महत्व था । यह खंडग्रास सूर्यग्रहण था जोकि संपूर्ण भारत में दिखाई दिया ।  

आज साल का आखिरी सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार सुबह 8:17 बजे से शुरू होगा और 10:57 बजे तक रहा । सूर्य ग्रहण देखने के लिए बच्चों में भी दिखी उत्सुकता।

  इस मौके पर सीडीओ विनीत कुमार, एरीज के पूर्व निदेशक डा. बहाउद्दीन, वैज्ञानिक डा. शशिभूषण पांडे, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, विवेक राय, पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, प्रधानाचार्य मनोज पांडे, सहित एरीज के वैज्ञानिक, अध्यापक व विभिन्न विद्यालयों के 90 विद्यार्थी ,सैलानी सूर्य ग्रहण के साक्षी बने । 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News