Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 1 December 2019

कैलिफोर्निया वॉलनट के साथ बनाये अपने खाने को और ज्‍यादा सेहतमंद। आखिर कैसे ? जाने

*  हेल्‍दी डाइट के रूप में वॉलनटस को शामिल करने से उम्र दराज लोगों में फिजिकल तथा कॉग्‍नेटिव सेहत में अहम भूमिका निभा सकता है।
(पूजा चौधरी )

रुड़की (हरिद्वार )।अध्‍ययनों में यह बात सामने आयी है कि हेल्‍दी डाइट के रूप में वॉलनटस को शामिल करने से उम्र दराज लोगों में फिजिकल तथा कॉग्‍नेटिव सेहत में अहम भूमिका निभा सकता है। वॉलनट डिमेंशिया तथा अल्‍जाइमर्ल्‍स जैसी बीमारियों से बचाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
वॉलनट और सेहत

·         डायबिटीज या मेटाबॉलिक सिंड्रोम से पीड़ित लोगों को अक्‍सर हाई ब्‍लड प्रेशर, कोलेस्‍ट्रॉल का असामान्‍य स्‍तर, हाई ट्राइग्लिसराइड और मोटापे जैसी परेशानियां होती हैं। ये सभी चीजें मिलकर हृदय रोगों और स्‍ट्रोक का खतरा बढ़ा सकते हैं। वॉलनटस हेल्‍दी डाइट के रूप में डायबिटीज और मेटाबॉलिक सिंड्रोम से संबंधित कारकों का प्रबंधन करने में मदद कर सकते हैं।
इसलिये, वॉलनटस को अपने खाने और स्‍नैक्‍स में शामिल करना, अपने रोजमर्रा के खाने में पोषक तत्‍वों को शामिल करने का सरल और आसान तरीका है। यहां आपकी मदद के लिये एक निर्देशिका दी गयी है!
नाश्‍ता

सुबह के समय वॉलनटस खाने से लंबे समय तक आपको भूख नहीं लगती है और आवश्‍यक पोषक तत्‍व मिलता है जोकि आपको खाने के बीच में अनहेल्‍दी स्‍नैकिंग से रोक सकता है। कोई चाहे तो इसे पोहा, इडली जैसी चीजों में इसे मिलाकर अपने नाश्‍ते में शामिल कर सकते हैं
मिड-डे मील

मिड-डे मील नहीं लेने से यह ना केवल आपके खाने की बुरी आदतों को बढ़ावा देते हैं, बल्कि आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिये, अपनी डेस्‍क के दराजों को साबुत, पोषण से भरपूर विकल्‍पों से भर दें। साबुत अनाज के साथ वॉलनटस मिक्‍स आपके मिड-डे स्‍नैक में पोषण शामिल करने का एक सेहतमंद तरीका है।
लंच

यह जरूरी है कि आप दोपहर के लिये एक ऐसा खाना पैक करें जोकि ना केवल संतुलित और पोषण से भरपूर हो, बल्कि आसानी से तैयार किया जा सके । इसे लंच टाइम क्‍लासिक जैसे रैप, पुलाव और वेजिटेबल स्‍ट्यू के साथ मिलाने की कोशिश करें जोकि वॉलनटस के साथ आसानी से मिल जाये।
डिनर

डिनर के समय वॉलनटस साइड डिश जैसे ब्राउन राइस, भुने हुए मशरूम में पोषण शामिल करते हैं। आप करी और दालों में इन्‍हें मिलाकर अपने मुख्‍य खाने का स्‍वाद और रंगत दोनों बेहतर बना सकते हैं। वॉलनटस को सूप में भी डाल सकते हैं सेहतमंद आहार  के लिये ।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News