Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 13 December 2019

आयुक्त कुमायू मण्डल राजीव रौतेला का नैनीताल प्रवास आखिर कितना रहा महत्वपूर्ण ? जाने

* रामनगर पुरानी तहसील मे कामर्शियल मल्टीस्टोरी पार्किंग, ट्रान्सपोर्ट नगर मे शोपिंग काम्पलैक्स, नैनीताल शहर में सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत, परिवहन निगम भवाली के फरसौली गांव में वर्कशाप, मेहरा गांव में आवासीय भूखण्ड को अनावासीय में परिर्वतन की स्वीकृति के साथ ही  नैनीताल शहर मे 6 जीर्णशीर्ण पुराने भवनोें का ध्वस्तीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हल्द्वानी।   सर्किट हाउस में अध्यक्ष/आयुक्त कुमायू मण्डल राजीव रौतेला की अध्यक्षता में नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण सातवीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 23 प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया। जिसमे रामनगर पुरानी तहसील मे कामर्शियल मल्टीस्टोरी पार्किंग, ट्रान्सपोर्ट नगर मे शोपिंग काम्पलैक्स, नैनीताल शहर में सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत, परिवहन निगम भवाली के फरसौली गांव में वर्कशाप, मेहरा गांव में आवासीय भूखण्ड को अनावासीय में परिर्वतन की स्वीकृति के साथ ही  नैनीताल शहर मे 6 जीर्णशीर्ण पुराने भवनोें का ध्वस्तीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई। जिस पर अध्यक्ष रौतेला ने कहा कि नैनीताल शहर में अतिसंवेदनशील  जोन-1 एवं जोन-2 मे किसी प्रकार की स्वीकृतियां प्रदान नही की जायेंगी।
बैठक मे पर्वतीय क्षेत्रों मे एकल आवास भवन मानचित्र स्वीकृत की प्रक्रिया का सरलीकरण किये जाने हेतु भू-वैज्ञानिक का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त ना किये जाने का प्रस्ताव रखा गया। कुमायू मण्डल विकास निगम के ओकपार्क नैनीताल में जो भवन अग्नि से जल गया था के निर्माण की स्वीकृति पर भी विचार किया गया। इसी तरह जिला विकास प्राधिकरण के गठन से पूर्व अनाधिकृत कालोनियों में विक्रय पत्र निष्पादन हो चुके थे उनमें 50 से 60 प्रतिशत भवनों का निर्माण हो चुका है को 5 प्रतिशत सबडिवीजन चार्ज लेते हुये मानचित्र स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। जिस पर आयुक्त ने कहा कि इस प्रकार के प्रकरणों पर अन्य विकास प्राधिकरणोे ंद्वारा की गई कार्यवाही की जानकारियां लेने के निर्देश सचिव डीडीए को दिये साथ ही सर्वे कर अगली बैठक मे प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये गये।
इसी तरह जिला विकास प्राधिकरण उधमसिह नगर बोर्ड बैठक मे भी 19 प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई। आयुक्त रौतेला ने रूद्रपुर में जिला विकास प्राधिकरण के भवन का डिजीटल मानचित्र देखा।  उन्होने निर्देश दिये कि डीडीए कार्यालय सुन्दर व भव्य के साथ ही पर्यावरण अनुकूल, सनलाईट, गार्डन, फुलवारी, पार्किग, कैन्टीन सहित सुसज्जित होना चाहिए। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड की सीमा प्रारम्भ होते ही उधमसिह नगर के मुख्य सडक मार्ग पर उत्तराखण्ड की संस्कृति कला से सुसज्जित द्वार बनाया जाए ताकि उत्तराखण्ड मेे आने वाले सैलानी हमारी संस्कृति से रूबरू हो सकें। उन्होने मुख द्वार के दोनो तरफ 200 मीटर तक सडक के दोनो ओर सौन्दर्यीकरण करने के भी निर्देश दिये। 
बैठक मे जिलाधिकारी सविन बंसल, जिलाधिकारी उधमसिह नगर डा0 नीरज खैरवाल, उपाध्यक्ष डीडीए रोहित कुमार मीणा, बशीधर तिवारी, सचिव पंकज उपाध्याय, अपर आयुक्त संजय खेतवाल,मुख्य कोषाधिकारी अनिता आर्या, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, मुख्य टाउन प्लानर पी लेप्चा, टाउनप्लानर एसएम श्रीवास्ताव, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह आदि मौजूद थे। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News