Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 13 December 2019

NCPCR शिविर में टोटल 117 शिकायतें हुई पंजीकृत ,अधिकांश शिकायतें शिक्षा विभाग से। आखिर क्या हुआ ? जाने

* अधिकांश शिकायतें शिक्षा विभाग से संबंधित ,जिनका शीघ्र निस्तारण करने के लिए आयोग के                            पदाधिकारियों ने कहा।
* आयोग के सदस्यगण हरिद्वार जिला प्रशासन और खास  कर जिलाधिकारी व् एसएसपी की प्रशंसा करने से          नहीं चुके।
* पत्रकारों के सवालों से बचते नज़र आये आयोग के सदस्यगण।
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
हरिद्वार।बाल अधिकार संरक्षण आयोग दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय बाल शिकायत निवारण शिविर में टोटल 117 शिकायतें पंजीकृत की गई। जिसमें से अधिकांश शिकायतें शिक्षा विभाग से संबंधित थी ,जिनका शीघ्र निस्तारण करने के लिए  राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के अधिकारियों ने कहा। आपको बता दे  कि राष्ट्रीय बाल शिविर में बाल अधिकारों का उल्लंघन बच्चों का शोषण बच्चों में बुनियादी ढांचे की कमी बच्चों की प्राथमिक परीक्षा, मिड डे मील ,आधार कार्ड संबंधित शिकायतें पहुंची।
जिला मुख्यालय रोशनाबाद प्रातः 9:00 बजे से बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के निवारण संबंधी शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें अनेक एनजीओ तथा  जिले के समस्त अधिकारियों ने भागीदारी की। शिविर में मौजूद राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ आर जी आनंद, रमन  कुमार गौर , वरिष्ठ परामर्शदाता विधि जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ,मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिलअबूदई कृष्णराज एस और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से आए अधिकारियों ने भाग लिया।
आयोजित शिविर में व्यापक प्रचार-प्रसार के बाद भी दोपहर लंच तक मात्र 40 पंजीकरण हुए थे,जिनका एक एक कर कर निस्तारण किया गया,तथा  निस्तारण मौके पर ना होने पर संबंधित विभाग को एक समय सीमा दी गई।  जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि मौसम खराब की वजह से एनजीओ बच्चों की ओर से कम शिकायतें प्राप्त हुई।  हालांकि जिलेभर में व्यापक रूप से शिविर को लेकर प्रचार प्रसार किया गया था।
उन्होंने बताया कि शिकायतों में अधिकांश से शिकायत शिक्षा विभाग से संबंधित मिड डे मील, शौचालय, आधार कार्ड संबंधित शिकायतें मिली।  जिनका निस्तारण के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज को निर्देशित किया गया। शिविर में मौके पर को दो छात्रों को विकलांग सर्टिफिकेट जो की तुरंत बनाये गए थे ,वह भी वितरित किए गए। बाल अधिकार संरक्षण आयोग दिल्ली से  रमन कुमार गौर ने वरिष्ठ परामर्श दाता विधि, निधि कोशिक वरिष्ठ परामर्श दाता ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय बाल शिविर में बाल अधिकारों का उल्लंघन, तथा शिकायतो का निस्तारण किया गया, यह एक महत्वपूर्ण कार्य है,इसमें लापरवाही न बरते।
शिविर मे जो भी शिकायते आयी उनका निराकरण तत्समय किया गया तथा लम्बित शिकायतों को संबधित अधिकारियो प्रेषण किया जायेगा ,जिसका 15 दिन के अन्दर निस्तारण करना होगा।  इस संबंध में विभाग के मुखिया की जिम्मेदारी होगी कि वे समय से समस्या का निस्तारण करे। उन्होने कहा कि सबसे अधिक समस्याएं चिकित्सा एवं शिक्षा से संबंधित  है। शिविर के संबंध मे विभागो द्वारा किये गये कार्याे की भी विस्तार से जानकारी ली गई।
आयोग के अनुसार  पुरे भारत वर्ष में ऐसे शिविर लगाए जा रहे है ,जिनमे हरिद्वार में लगने वाला यह देश का 47 शिविर है। अबतक ऐसे शिविरों में लगभग 14 हज़ार बच्चो को लाभ मिल चूका है।
वही  बाल अधिकार संरक्षण आयोग दिल्ली  सदस्यगण हरिद्वार जिला प्रशासन और खास  कर जिलाधिकारी व् एसएसपी की प्रशंसा करने से नहीं चुके। परन्तु पत्रकारों के सवालों से बचते नज़र आये आयोग के सदस्यगण ।
आयोजित शिविर में अपर जिलाधिकारी नोडल अधिकारी केके मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरोज नैथानी, उप जिलाधिकारी कुसुम चौहान,मुख्य शिक्षा अधिकारी आनन्द भारद्वाज,जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, एआरटीओ मनीष तिवारी,सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ,प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, समाज कल्याण अधिकारी  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News