* ताल ग्रुप दे रहा कलाकरों को सांस्कृतिक मंच।
* ताल ग्रुप निरंतर कला व परफोर्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र में बच्चों को प्रशिक्षण देकर मंचों के माध्यम से आगे लाने का कार्य करता आ रहा।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। ताल एंटरटेनमेंट के तत्वाधान में जमुना डांस क्लासेज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गीत गोविंद बैंक्विट हाल में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग, मन्नू शिवपुरी, रामबाबू बंसल व प्रसिद्ध गायक मदन लाल गंधर्व ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके के किया।
समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने बताया कि ताल ग्रुप निरंतर कला व परफोर्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र में बच्चों को प्रशिक्षण देकर मंचों के माध्यम से आगे लाने का कार्य करता आ रहा। जिससे बच्चों में मानसिक शारीरिक व कला के क्षेत्र में गुणवत्ता के मार्ग प्रशस्त होते है।
सोलो डांस में क्रमशः तपस्या रावत कनव चौधरी,कार्तिक ने प्रथम द्वितीय तृतीय वहीं सोलो सिंगिंग में पवनदीप कौर वर्णिका सैनी व शौर्य ने प्रथम दितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
साथ ही आकांक्षा वैष्णवी हनाया की डांस व अर्चित तनीषा की सिंगिग में नन्हे नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियां सरहनीय रहीं साथ ही जमुना डांस क्लास के संचालक राजेन्द्र पंवार व रवि पंवार के नेत्रत्व में शुभांगी बेनिवाल व बहुत से बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी।
ग्रुप डांस में मॉन्ट लिट्रा स्कूल के बच्चों ने रवि पवांर के नेतृत्व में बेस्ट ग्रुप का प्राइज जीता। निर्णायक की भूमिका में विजया शर्मा चित्रा शर्मा प्रिया अरोरा ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश जोशी व इशिता बजाज ने किया देर शाम तक चले कार्यक्रम में अक्षय, आर्यन ,रोहित ,दीक्षा ,दीपांसु आदि मौजूद रहे।
* ताल ग्रुप निरंतर कला व परफोर्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र में बच्चों को प्रशिक्षण देकर मंचों के माध्यम से आगे लाने का कार्य करता आ रहा।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। ताल एंटरटेनमेंट के तत्वाधान में जमुना डांस क्लासेज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गीत गोविंद बैंक्विट हाल में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग, मन्नू शिवपुरी, रामबाबू बंसल व प्रसिद्ध गायक मदन लाल गंधर्व ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके के किया।
समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने बताया कि ताल ग्रुप निरंतर कला व परफोर्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र में बच्चों को प्रशिक्षण देकर मंचों के माध्यम से आगे लाने का कार्य करता आ रहा। जिससे बच्चों में मानसिक शारीरिक व कला के क्षेत्र में गुणवत्ता के मार्ग प्रशस्त होते है।
सोलो डांस में क्रमशः तपस्या रावत कनव चौधरी,कार्तिक ने प्रथम द्वितीय तृतीय वहीं सोलो सिंगिंग में पवनदीप कौर वर्णिका सैनी व शौर्य ने प्रथम दितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
साथ ही आकांक्षा वैष्णवी हनाया की डांस व अर्चित तनीषा की सिंगिग में नन्हे नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियां सरहनीय रहीं साथ ही जमुना डांस क्लास के संचालक राजेन्द्र पंवार व रवि पंवार के नेत्रत्व में शुभांगी बेनिवाल व बहुत से बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी।
ग्रुप डांस में मॉन्ट लिट्रा स्कूल के बच्चों ने रवि पवांर के नेतृत्व में बेस्ट ग्रुप का प्राइज जीता। निर्णायक की भूमिका में विजया शर्मा चित्रा शर्मा प्रिया अरोरा ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश जोशी व इशिता बजाज ने किया देर शाम तक चले कार्यक्रम में अक्षय, आर्यन ,रोहित ,दीक्षा ,दीपांसु आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment