* 52 सदस्यीय टीम संयुक्त रूप से चारो रेंजो में गस्त पर भेजी गई है।
* टीम में डॉग स्कवाड ,महिला विंग सहित रेंजर्स शामिल है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। नए साल के जश्न की आड़ में जंगल शिकार और हुड़दंग रोकने को लेकर राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन ने पार्क क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है। जिसको लेकर राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क की 52 सदस्यीय टीम वरदान कोमल सिंह के नेतृत्व में चारो रेंजो की गस्त के लिए रवाना की गई।
आपको बता दे कि नए साल के अवसर पर नव वर्ष मनाने को लेकर बहुत लोग जंगल का रुख करते है। जिसकी आड़ में कुछ असामाजिक तत्व शिकार भी करते है। जिसको रोकने के यह टीम रवाना की गई।
राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमाएं हरिद्वार से लगी हुई है। ऐसे में कई लोग जंगल में शिकार कर नए साल का जश्न मनाने की फ़िराक में रहते है। जिसको लेकर पार्क प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है। नव वर्ष को लेकर पार्क प्रशासन ने धौलखण्ड ,चिल्लावाली ,बेरीवाड़ा और हरिद्वार रेंज में 52 सदस्यीय टीम संयुक्त रूप से गस्त पर भेजी गई है। जिसका सञ्चालन वार्डन कोमल सिंह कर रहे है।
कोमल सिंह ने बताया कि टीम में डॉग स्कवाड ,महिला विंग सहित रेंजर्स शामिल है। उन्होंने बताया कि यह टीम चारो ही रेंजो में संयुक्त रूप से गस्त करते हुए मोहंड रेंज तक जाएगी।
आपको बता दे कि हरिद्वार वन विभाग व् राजा जी पार्क की सभी रेंजों में सघन गश्त के आदेश जारी करने के साथ ही वन कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गयी हैं। दिसम्बर का महीना हरिद्वार वन विभाग सहित राजा जी पार्क के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है।
घने कोहरे के कारण यह समय वन्यजीव तस्करों के लिए मुफीद माना जाता है। यही वजह है कि नए साल के जश्न, ठंड और कोहरे की आड़ के बीच शिकारी जंगलों में घुसने का प्रयास करते हैं। वहीं, राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क का चीला रेंज को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है। सबसे ज्यादा सैलानी नववर्ष का जश्न मनाने चीला पहुंचते हैं। इसको देखते हुए यहां से गुजर रहे सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। नए साल को देखते हुए वन विभाग द्वारा जगह- जगह अलर्ट जारी किया गया है।
इसके आलावा जंगल से सटे आबादी वाले क्षेत्रो में गस्त टीम करेगी। टीम में धौलखण्ड रेंजर महेंद्र सिंह गिरी ,चिल्लावाली रेंजर अनुराग शर्मा सहित हरिद्वार व् बेरीवाड़ा रेंजर वीरेंदर सैनी शामिल है।
* टीम में डॉग स्कवाड ,महिला विंग सहित रेंजर्स शामिल है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। नए साल के जश्न की आड़ में जंगल शिकार और हुड़दंग रोकने को लेकर राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन ने पार्क क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है। जिसको लेकर राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क की 52 सदस्यीय टीम वरदान कोमल सिंह के नेतृत्व में चारो रेंजो की गस्त के लिए रवाना की गई।
आपको बता दे कि नए साल के अवसर पर नव वर्ष मनाने को लेकर बहुत लोग जंगल का रुख करते है। जिसकी आड़ में कुछ असामाजिक तत्व शिकार भी करते है। जिसको रोकने के यह टीम रवाना की गई।
राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमाएं हरिद्वार से लगी हुई है। ऐसे में कई लोग जंगल में शिकार कर नए साल का जश्न मनाने की फ़िराक में रहते है। जिसको लेकर पार्क प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है। नव वर्ष को लेकर पार्क प्रशासन ने धौलखण्ड ,चिल्लावाली ,बेरीवाड़ा और हरिद्वार रेंज में 52 सदस्यीय टीम संयुक्त रूप से गस्त पर भेजी गई है। जिसका सञ्चालन वार्डन कोमल सिंह कर रहे है।
कोमल सिंह ने बताया कि टीम में डॉग स्कवाड ,महिला विंग सहित रेंजर्स शामिल है। उन्होंने बताया कि यह टीम चारो ही रेंजो में संयुक्त रूप से गस्त करते हुए मोहंड रेंज तक जाएगी।
आपको बता दे कि हरिद्वार वन विभाग व् राजा जी पार्क की सभी रेंजों में सघन गश्त के आदेश जारी करने के साथ ही वन कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गयी हैं। दिसम्बर का महीना हरिद्वार वन विभाग सहित राजा जी पार्क के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है।
घने कोहरे के कारण यह समय वन्यजीव तस्करों के लिए मुफीद माना जाता है। यही वजह है कि नए साल के जश्न, ठंड और कोहरे की आड़ के बीच शिकारी जंगलों में घुसने का प्रयास करते हैं। वहीं, राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क का चीला रेंज को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है। सबसे ज्यादा सैलानी नववर्ष का जश्न मनाने चीला पहुंचते हैं। इसको देखते हुए यहां से गुजर रहे सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। नए साल को देखते हुए वन विभाग द्वारा जगह- जगह अलर्ट जारी किया गया है।
इसके आलावा जंगल से सटे आबादी वाले क्षेत्रो में गस्त टीम करेगी। टीम में धौलखण्ड रेंजर महेंद्र सिंह गिरी ,चिल्लावाली रेंजर अनुराग शर्मा सहित हरिद्वार व् बेरीवाड़ा रेंजर वीरेंदर सैनी शामिल है।
0 comments:
Post a Comment