* वही pmo ने ट्वीट कर बताया कि शार्ट सर्किट के कारण से मामूली आग लगी थी ।
* सवा आठ बजे के आसपास यह अपडेट आई कि आग पर पूरी तरफ से नियंत्रण में है और यह छोटी घटना थी।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर आग लगने की खबर है।यह घटना 7,लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर शाम 7 बजकर 25 मिनट की बताई जा रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 9 दमकलों ने मौके पर पहुच कर आग बुझाने का कार्य किया।वही pmo ने ट्वीट कर बताया कि शार्ट सर्किट के कारण से मामूली आग लगी थी ।
जो कि pm बीके आवासीय या कार्यालय क्षेत्र में नहिब,बल्कि एल्केएम परिषर के एसपीजी रिसेप्सन क्षेत्र में थी।एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया था ।सवा आठ बजे के आसपास यह अपडेट आई कि आग पर पूरी तरफ से नियंत्रण में है और यह छोटी घटना थी।वही सूत्रों की माने तो इसके पीछे बहुत बड़ी साजिस मानी जा रही है।
राजनैतिक विश्लेषकों की माने तो pm आवास में आखिर आग लगी कैसे।मान भी ले कि अगर एसपीजी परिषर मेआग लगी तो आखिर कैसे।
* सवा आठ बजे के आसपास यह अपडेट आई कि आग पर पूरी तरफ से नियंत्रण में है और यह छोटी घटना थी।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर आग लगने की खबर है।यह घटना 7,लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर शाम 7 बजकर 25 मिनट की बताई जा रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 9 दमकलों ने मौके पर पहुच कर आग बुझाने का कार्य किया।वही pmo ने ट्वीट कर बताया कि शार्ट सर्किट के कारण से मामूली आग लगी थी ।
जो कि pm बीके आवासीय या कार्यालय क्षेत्र में नहिब,बल्कि एल्केएम परिषर के एसपीजी रिसेप्सन क्षेत्र में थी।एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया था ।सवा आठ बजे के आसपास यह अपडेट आई कि आग पर पूरी तरफ से नियंत्रण में है और यह छोटी घटना थी।वही सूत्रों की माने तो इसके पीछे बहुत बड़ी साजिस मानी जा रही है।
राजनैतिक विश्लेषकों की माने तो pm आवास में आखिर आग लगी कैसे।मान भी ले कि अगर एसपीजी परिषर मेआग लगी तो आखिर कैसे।
0 comments:
Post a Comment