BREAKING NEWS :अर्थात 31 दिसम्बर को है छुट्टी।
* बच्चो सहित अध्यापको व् माता -पिता में खुशी की लहार।
* सभी की आज की तमन्ना है पूरी।
*आपको बता दे कि बढ़ती ठण्ड की वजह से News 1 Hindustan ने आज खबर प्रसारित बच्चो को यद् आये DM ।
* बच्चो सहित अध्यापको व् माता -पिता में खुशी की लहार।
* सभी की आज की तमन्ना है पूरी।
*आपको बता दे कि बढ़ती ठण्ड की वजह से News 1 Hindustan ने आज खबर प्रसारित बच्चो को यद् आये DM ।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। शीतलहर और बढ़ती ठण्ड को देखते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार ने कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल ,आगनबाड़ी केन्द्रो की छुट्टु की है।
मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आनन्द भारद्वाज ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी और अलर्ट को देखते हुए प्रभारी जिलाधिकारी विनीत तोमर ने 31 दिसम्बर जोकि साल अंतिम है ,की छुट्टी है,साथ ही राजकीय व् राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में पूर्व निर्धारित प्री परीक्षा सम्पादित होगी। इसके सम्बन्ध में सभी शिक्षक व् कर्मचारी विद्यालयों उपस्थित रहेंगे।
वही छुट्टी की घोषणा सुनते ही बच्चो को अब दीपक रावत की बजाय जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी का धन्यबाद किया।
वही छुट्टी की घोषणा सुनते ही बच्चो को अब दीपक रावत की बजाय जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी का धन्यबाद किया।
0 comments:
Post a Comment