Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 16 December 2019

जब वाकई मित्र पुलिस की भूमिका निभाते हुए हरिद्वार के इस व्यापारी की मुरीद हुई हरिद्वार पुलिस । आखिर कौन है व्यापारी ? जाने

* पुलिस की तत्परता मात्र 35 मिनट ने दिल्ली शाहदरा की लड़की को ढूंढ निकला।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
हरिद्वार। मित्र पुलिस के नाम से जानी जाने वाली उत्तराखण्ड पुलिस वाकई मित्र पुलिस है। इसका जीता जगता प्रमाण बीती रात हरिद्वार में देखने को मिला ,जब दिल्ली की एक लड़की को मात्र चंद मिनटों  में ही हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने ढूंढ निकाला और उसके परिजनों को सौप दिया। इतना ही नहीं हरिद्वार पुलिस इस पुरे घटना क्रम में हरिद्वार के एक व्यापारी की मुरीद भी हो गई। वही लड़की के माता -पिता ने हरिद्वार पुलिस का धन्यबाद  किया।
जानकरी के अनुसार बीती रात उत्तराखण्ड पुलिस के DGP (LO) अशोक कुमार को दिल्ली शाहदरा से हरिद्वार आई बिटिया के परिवार वालों ने सम्पर्क किया। उनका आदेश पाते ही हरिद्वार कोतवाली पुलिस हरकत में आई और मात्र 35 मिनट में ही उस लड़की को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम के बाथरूम से सकुशल ढूंढ निकला। जिसकी सुचना दिल्ली शाहदरा में उसके परिजनों को दी गई ,सुचना पर पहुंचे परिजनों ने  DGP (LO) अशोक कुमार सहित एसएसपी ,एसपी सिटी व् सीओ सिटी सहित हरिद्वार कोतवाली  धन्यबाद ज्ञापित किया।
पुलिस द्वारा बरामद लड़की ने पूछताछ में बताया कि वह अपने पापा के कार्यों से व उनके व्यवहार से संतुष्ट नहीं थी इसलिए उसने यह कदम उठाया।  हरिद्वार पुलिस उसको अपने साथ लाई और उसको भोजन कराकर उसके परिवार वालों का इंतजार करके रात करीब 2:20 पर उनके परिवार वाले हरिद्वार पहुंचे और उनको उनकी बिटिया को सुपुर्द कर दिया।
इस पुरे घटना क्रम में एक सबसे मज़ेदार बात यह हुई कि हरिद्वार पुलिस व्यापारी नेता संजीव नैयर की मुरीद हो गई। हुआ यह कि जिस वक्त पुलिस को लड़की मिली काफी रात हो चुकी थी और ठण्ड के  कारण आजकल हरिद्वार के सभी ढाबे रेस्टोरेंट समय से (रात 11 बजे तक )बंद हो जा रहे है।  समस्या थी कि भूखी लड़की को आखिर पुलिस खाना कहा से खिलाये। उस वक्त एक मसीहा के रूप में व्यापारी नेता संजीव नैयर ने अपना रेस्टोरेन्ट खुलवा कर उस दिल्ली की लड़की को खाना उपलब्ध कराया। जिसके कारण ना सिर्फ एसएसपी हरिद्वार बल्कि सीओ सिटी अभय सिंह सहित कोतवाली पुलिस संजीव नैयर की मुरीद हो गई।
इस पुरे घटनाक्रम में सीओ सिटी अभय सिंह की सक्रियता और हरिद्वार कोतवाली की सब  इंस्पेक्टर लक्ष्मी की अहम भूमिका रही, जिन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ इस काम को अंजाम दिया।
उत्तराखण्ड और खास कर हरिद्वार पुलिस की इस सक्रियता पर News 1 Hindustan सलाम करता है,और आशा करता है कि उत्तराखण्ड पुलिस अपनी मित्र पुलिस की भूमिका सदैव निर्वहन करती रहेगी।


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News