* अगले 24 घंटो हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरा छाने की संभावना।
* वहीं हरिद्वार और रुद्रपुर में सुबह घना कोहरा छाया रहा।
* शीतलहर के कारण ठण्ड बड़ी ,अधिकतम तापमान लुढ़का।
* शुक्रवार को मैदानी इलाको में बारिश के साथ पर्वतीय क्षेत्रो में बर्फ़बारी होने बड़ी शीतलहर।
हरिद्वार / उधमसिंह नगर /रुद्रपुर । उत्तराखण्ड में इन दिनों शीतलहर चल रही है ,जिसके कारण लोगो ठण्ड अहसास होने लगा है। बर्फबारी और बारिश के बाद गिरे तापमान और शीतलहर के कारण कंपकंपी का एहसास हो रहा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 21 और 22 दिसंबर को 2500 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। 

सोमवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में धूप खिली रही। केदारनाथ धाम में अब भी सात फीट से अधिक बर्फ मौजूद है। धाम में बिजली, पानी और संचार सेवा ठप है। धाम में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं हरिद्वार और रुद्रपुर में सुबह घना कोहरा छाया रहा।
शुक्रवार को मैदानी इलाकों में बारिश के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई थी। बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम का मिजाज बदला है। बर्फ पिघलने के साथ ही चल रही शीतलहर के कारण ठंड बढ़ गई। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 21.5 और न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
0 comments:
Post a Comment