Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 15 December 2019

श्री गुरूनानक देव जी शिक्षाओं ने किया समाज को नई दिशा देने का काम।आखिर किसने कहा ?जाने

सिख फेडरेशन एवं डब्ल्यू आईसी की ओर से मनाया गया श्री गुरूनानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व
श्री गुरूनानक देव जी शिक्षाओं ने किया समाज को नई दिशा देने का कामः गुरप्रीत सिंह गुुग्गी
(प्रिया गुलाटी)
देहरादून। यूनाइटेड सिख फेडरेशन एवं डब्ल्यू आई सी की ओेर से श्री गुरूनानक देेव जी का 550 वा प्रकाश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर गुरूनानक देवा जी की शिक्षाओं पर एक चर्चा का आयोजन किया गया। चर्चा में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर काॅमेेडियन एवं एक्टर गुरप्रीत सिंह गुग्गी, पंजीबी यूनिवर्सिटी के वाइसचांसलर डा. जसपाल सिंह, डब्ल्यू आईसी की प्रेजिडेंट नाजिया इजुद्दीन सिद्दिकी एवं रिटायर्ड प्रो.डा. एस आर वर्मा ने प्रतिभाग किया। 
इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह गुग्गी ने कहा कि हमारे पीर पैगम्बरों की शिक्षाएं हमें मार्गदर्शन देती है कि किस तरह से हमें अपना जीवन जीना है और उनकी शिक्षाओं को फाॅलो करते हुए उन्हें आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को पहले ही देवभूमि कहा जाता है यहां पर आ कर आज गुरूनानक देव जी की शिक्षाओं पर विचार रखना अपने आप में ही बहुत अनोखा अनुभव है। 
इस अवसर पर डब्ल्यू आईसी की प्रेजिडेंट नाजिय इजुद्दीन ने कहा कि आज हम पूरे विश्व में सिख समाज में जो भाईचारा और एकता की भावना देखते है यह गुरूनानक देव जी की ही शिक्षा है। आज विश्व में कहीं पर कोई आपदा आए कुछ भी हो सिख समाज सबसे पहले वहां पर पहुंचता है यह सब गुरूनानक देव जी की शिक्षा है। उनकी शिक्षा का ही नतीजा है आज सिख समाज ने पूरे विश्व में अपनी एक पहचान बनाई है। 
इस अवसर पर पंजाबी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. जसपाल सिंह ने कहा कि आज के कई सौ साल पहले गुरूनानक देव जी ने जो संदेश दिया और फिर उसको गुरू गंथ साहिब जी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उनकी शिक्षाएं न सिर्फ समाज निर्माण में मददगार साबित हो रही है बल्कि आज समाज में जो भाईचारा और एकता बनी हुई है कहना गलत नहीं होगा कि वह सिख समाज का उसमें बड़ा योगदान है। 
इस अवसर पर डा. एस आर वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सिख फेडरेशन के प्रेजिडेंट स. अमरजीत सिंह नाॅटी ने सभी का उपस्थित गणमान्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम में इससे पूर्व शब्द गायन भी रंजोतसिंह एवं लवजोत सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डब्ल्यू आईसी की प्रोग्राम हेड मनीषा डोगरा सिख फेडरेशन से स. गुुरिंदर जीत सिंह, समाजसेवी स. डीएस मान, डा. एस फारूख, हरपाल सिंह सेठी, गुलजार सिंह, सेवा सिंह मठारू आदि मौजूद थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News