* रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना ही लक्ष्य है।
हरिद्वार । रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने रविवार को अपने प्रस्ताव पर राज्य योजना 2018-19 में 136.22 लाख की लागत से 1.50 किलोमीटर लम्बाई में बनने वाली आंतरिक सड़को व नालीे निर्माण के कार्य के अंतर्गत कृष्णाविहार, विकासनगर कॉलोनी को रामनगर कॉलोनी से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग का नाली सहित निर्माण के कार्य की आज क्षेत्रवासियों के साथ शुरुआत कराई। इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना ही लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करना ही प्राथमिकता है।
कहा कि मूलभूत समस्याओं का समय समय पर निस्तारण किया जा रहा है। इस मौके पर अतुल वशिष्ठ,चमन चौहान, मुकेशपाल, बाबूराम, नरेंद्रपाल, राजू त्रिपाठी, ब्रह्मजीत, प्रशांत त्यागी, गौरव राजपूत, विरेन्द्र धीमान, रवि राजपूत, प्रशांत पराशर, संदीप, दिनेश, राधेश्याम पाल,उर्मिला, गोपाल प्रसाद, राजेश कुमार, मनोज काम्बोज,आरoसीo शर्मा, सँजीव,विकास कुशवाह, ब्रह्मानंद पंडित आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment