Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 24 December 2019

अगर आप किराये पर रहते है तो अब बदला आधार कार्ड पर एड्रेस चेंज करने का नियम। आखिर क्या ? जाने

अब किसी जरूरी डॉक्यूमेंट में परमानेंट एड्रेस दिए बिना आधार पर अपना पता बदलाव सकते हैं। 
*  ऐसे में इस फैसले से माइग्रेंट कार्डधारकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

नई दिल्ली। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने  किराए पर रहने वालों के लिए आधार से जुड़ा नियम आसान कर दिया है। अब किसी जरूरी डॉक्यूमेंट में परमानेंट एड्रेस दिए बिना आधार पर अपना पता बदलाव सकते हैं।  अगर आसान शब्दों में कहें तो अब भी सेल्फ डिक्लेरशन के जरिए आसानी से पता बदलवाया जा सकेगा।  यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आपसे सेल्फ डिक्लेरशन लेकर ही आपके आधार पर पता बदल देगी।  आपको बता दें कि बीते काफी समय से इसकी मांग की जा रही थी कि सरकार सेल्फ डिक्लेरशन के जरिए पता बदलवाने और बैंक में खाता खुलवाने को मंजूरी दे।  ऐसे में इस फैसले से माइग्रेंट कार्डधारकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। 

आइए आपको बताते हैं आधार में रेंट एग्रीमेंट अपडेट करने का प्रोसेस..
अगर आपका आधार आपके मोबाइल से लिंक है तो आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in से अपने एड्रेस को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हो।  अगर आपका आधार से मोबाइल लिंक नहीं है तो आप ऑफलाइन यानी आधार सेंटर जाकर भी आधार में एड्रेस अपडेट कर सकते हो। 
आधार में अपना रेंट एग्रीमेंट के जिरए बदलने के लिए आपको अपने रेंट एग्रीमेंट को पहले स्कैन करना होगा।  इसके बाद उस डॉक्यूमेंट का पीडीएफ बनाकर अपडेट आधार की वेबसाइट पर अपडेट करना होगा। 
कैसे करे अपना आधार कार्ड अपडेट 
स्टेप-1 सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाना है। 
स्टेप-2 इसके बाद होमपेज पर नजर आ रहे एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन) पर क्लिक करें.स्टेप-3 नई विंडो में अपडेट एड्रेस पर क्लिक करें। 
स्टेप-4 आधार कार्ड नंबर डालकर लॉग-इन करें। 
स्टेप-5 इसके बाद आपको मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा।
स्टेप-6ओटीपी दर्ज कर पोर्टल पर जाएं। 
दूसरा तरीका- UIDAI की वेबसाइट या आधार सेंटर से आधार अपडेशन या करेक्‍शन फॉर्म लेना होगा।  यह फॉर्म वेबसाइट पर के डाउनलोड सेक्शन में मिलेगा।  इसमें सभी जरूरी डिटेल्‍स भरकर सेंटर पर संबंधित व्‍यक्ति को देना होगा। साथ ही फॉर्म पर आपको जिस डिटेल को अपडेट करवाना चा‍हते हैं उसका उल्‍लेख करना होगा।  साथ ही आधार कार्ड की फोटोकॉपी समेत पैन कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट की फोटोकॉपी देनी होगी। 
आधार सेंटर पर जाकर आप नाम, पता, जन्‍मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो व बायोमेट्रिक डिटेल्‍स (फिंगर प्रिन्‍ट व आंख की पुतली की इमेज) अपडेट करवा सकते हैं। 
नाम, पता, लिंग (जेंडर), ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल को अपडेट कराने के लिए अब 50 रुपये वसूले जाएंगे।  पहले इसकी फीस 25 रुपये थी. उंगली के निशान और आंखों की पुतली जैसे बायोमेट्रिक ब्योरे को अपडेट कराने के लिए भी अब 50 रुपये की फीस लगेगी, इस चार्ज में टैक्स शामिल हैं। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News