Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 25 December 2019

उत्तरी हरिद्वार में प्रस्तावित अस्पताल और जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज का कांग्रेस के विरोध पर भाजपा के विकास तिवारी ने आखिर क्या दिया जबाब ? जाने

* स्लेज फार्म की भूमि को केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज बनवाने हेतु जो प्रस्ताव बोर्ड में पारित किया गया है।
* भारतीय जनता पार्टी नगर निगम के सभी पार्षदों को धन्यवाद ज्ञापित करती है।
* भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस द्वारा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का विरोध किए जाने पर जल्द ही एकदिवसीय धरना होगा।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरी हरिद्वार में प्रस्तावित अस्पताल और जगजीतपुर स्थित स्लेज फार्म में मेडिकल कॉलेज का कांग्रेस द्वारा विरोध किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि नगर निगम बोर्ड द्वारा उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल के लिए भूमि और जगजीतपुर स्थित स्लेज फार्म की भूमि को केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज बनवाने हेतु जो प्रस्ताव बोर्ड में पारित किया गया है। उसके लिए भारतीय जनता पार्टी नगर निगम के सभी पार्षदों को धन्यवाद ज्ञापित करती है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं का विरोध समझ से परे है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी सन 2004 में जब एम्स हरिद्वार में प्रस्तावित था लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा और हरिद्वार के कांग्रेस नेताओं द्वारा जमीन ना उपलब्ध कराए जाने के बाद एम्स को ऋषिकेश स्थानांतरित कर दिया गया।  ठीक वही स्थिति अब है, कांग्रेस के नेताओं का हरिद्वार के विकास से कोई लेना देना नहीं है और वे अस्पताल जैसे जनहित के विषय पर विरोध कर अपनी दूषित मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के प्रस्तावित भूमि का विरोध किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस के विरोध में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के नेता जगह-जगह विरोध कर यह कह रहे हैं कि पूरा शहर खुदा पड़ा है। तो भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के नेताओं से यह पूछना चाहती है कि जब शहर में भूमिगत बिजली गैस की पाइप लाइन सीवर लाइन पानी की लाइन और नेशनल हाईवे चौड़ीकरण का काम चलेगा तो निश्चित रूप से शहर में खुदाई भी होगी और लोगों को थोड़ी सी अवस्था का भी सामना करना पड़ेगा। लेकिन कांग्रेस इस हरिद्वार में विकास को पचा नहीं पा रही है,उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बताएं कि क्या इस विकास कार्य को बंद कर देना चाहिए?
 तिवारी ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हरिद्वार नगर निगम को उन्होंने राज्य वित्त से 24 दिसंबर को 7 करोड 39 लाख की धनराशि जारी की है इसके लिए उत्तराखंड सरकार और शहरी विकास मंत्री बधाई के पात्र हैं। वही नगर निगम क्षेत्र में जो नए वार्ड जुड़े हैं, उनके विकास के लिए भी सरकार द्वारा एक करोड़ 32 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है। इतना पैसा सरकार द्वारा अवमुक्त किए जाने के बाद भी महापौर और मेयर पति लगातार सरकार पर आरोप लगाते हैं और पत्रकार वार्ता कर शहरी विकास मंत्री पर सहयोग न करने की नौटंकी करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले जो राज्य वित्त द्वारा सात करोड़ 39 लाख की जो धनराशि जारी की गई है, उसको खर्च करें। शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें और अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उनके द्वारा की गई नौटंकी से हरिद्वार की जनता भ्रमित होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्दी हरिद्वार विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस द्वारा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का विरोध किए जाने पर कांग्रेस के खिलाफ एकदिवसीय धरने का आयोजन किया जाएगा। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News