Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 25 December 2019

जब स्कूलों की छुट्टी के लिए बच्चो ने DM का फर्जी आदेश बनाकर किया उसे वायरल। आखिर फिर क्या हुआ ? जाने

* अपने साथी छात्रों के भविष्य की दुहाई देते हुए उन्हें माफ करने की गुहार लगाई। 
* उन्होंने मौके पर पहुंचे प्रधानाचार्य और अधिकारियों केआगे हाथ जोड़े जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर             वायरल हो गई।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
नई दिल्ली। समय के साथ साथ जमाना कितना बदलता जा रहा है कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कूलों की छुट्टी के लिए बच्चो ने जिलाधिकारी का फर्जी आदेश बनाकर उसे वायरल करने से भी नहीं चुके। लिहाजा उसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ा और उन तथाकथित आदेश बनाने  वाले दोनों बच्चो को जेल हो गई। आपको बता दे की मामला दिल्ली के मुखर्जीनगर का है। जहा बच्चो ने जिलाधिकारी का फर्जी आदेश बनाकर उसे वायरल करने के मामले में 12वीं के दो छात्रों की गिरफ्तारी होने के बाद उनके सहपाठी छात्र-छात्राएं मंगलवार को जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय पहुंच गए। 
उन्होंने अपने साथी छात्रों के भविष्य की दुहाई देते हुए उन्हें माफ करने की गुहार लगाई। उन्होंने मौके पर पहुंचे प्रधानाचार्य और अधिकारियों केआगे हाथ जोड़े जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यह घटनाक्रम करीब तीन घंटे तक चला। वहीं, दूसरी तरह पुलिस ने दोनों आरोपी छात्रों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया।
डीएम का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर रविवार को स्कूलों की छूट्टी का आदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया।
इसके बाद डीएम बीएन सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट डाली थी कि उन्होंने ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया है। इसके बाद थाना सेक्टर-20 पुलिस ने 12वीं कक्षा के दो छात्रों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों सेक्टर-12 के एक स्कूल में पढ़ते हैं। छात्रों ने ठंड में छुट्टी मनाने और मौज मस्ती के लिए के एप से लेटर बनाया था।
दोपहर को जब इसकी सूचना स्कूल के छात्र-छात्राओं को लगी तो कॉलेज की कक्षा 11 और 12 के छात्र-छात्राएं आरोपी छात्रों को छुड़ाने की मांग करने लगे। वह जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पहुंच गए। यहां पर पहुंचकर वे आरोपी छात्रों को माफ किए जाने की गुहार करने लगे। लेकिन उस समय जिलाधिकारी वहां पर नहीं थे। बाद में सिटी प्रधानाचार्य, मजिस्ट्रेट और अधिकारियों के समझाने पर प्रदर्शन कर रहे छात्र वापस लौट गए।
कोचिंग बंद रखने का फर्जी मैसेज वायरल
दिल्ली के मुखर्जी नगर पुलिस के नाम पर इलाके के सभी कोचिंग संस्थानों और पीजी को 2 जनवरी तक बंद रखने के आदेश वाला फर्जी मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मगर अब इस मामले का पर्दाफाश हो गया है और दिल्ली पुलिस ने भी ऐसे किसी भी आदेश से इनकार किया है। पुलिस ने पुष्टि की है कि इस तरह का एक संदेश पुलिस के नाम से वायरल हो रहा है लेकिन यह फर्जी है। पुलिस ने किसी कोचिंग संस्थान को 2 दनवरी तक बंद रखने का आदेश नहीं दिया है।
सोशल माडिया पर वायरल फर्जी पर्चे में मुखर्जी नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ के नाम से आदेश दिया गया है कि सभी कोचिंग संस्थान और पीजी 24 दिसंबर के 2 जनवरी 2020 तक बंद रहेंगे। इनके खुले पाए जाने पर 50 हजार तक का जुर्माना या संस्थान को सील कर दिया जाएगा। हालांकि उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी विजयंता आर्या ने कहा कि ऐसा कोई आदेश पुलिस ने जारी नहीं किया और हम जांच करेंगे किसने फर्जी संदेश वायरल किया है।




Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News