* अरुणा भारती ने समीति की विमेंस विंग की काफी सराहना की दी।
* ट्रेफिक इंस्पेक्टर बिपेंद्र कुमार ने कहा महिलाये कही भी किसी भी रूप में कम नहीं है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति द्वारा पंजाबी धर्मशाला ज्वालापुर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे भारतीय जागरूकता समिति की महिला विंग के गठन की सुचना दी गई समिति ने अभी जल्दी ही महिला विंग का गठन किया गया। जिसका उद्देश समाज में महिलाओ पर हो रही उत्पीड़न से निजात दिलाना होगा।
समिति की कोर कमेटी की मेम्बर शिवानी गौड़ ने बताया की जैसा आज सब जानते है कि इन दिनों में समाज में कई घटनाये महिलो से सम्बंधित हुई है। जिनको देखकर और सुनकर ऐसा महसूस होता है की क्या समाज में महिलाये सुरक्षित नहीं है। महिलाओ की सुरक्षा से सम्बंधित क्या कर सकते है, जिससे समाज में महिलाये सुरक्षित महसूस कर सके। तब समिति ने यह निर्णय लिया की समाज में महिलाओ को क़ानूनी रूप से मजबूत किया जाना चाहिये ताकि महिलाओ को कानून के प्रति जागरूक हो सके और वो उसका लाभ उनको मिल सके।
अरुणा भारती कल ने समीति की विमेंस विंग की काफी सराहना की और उन्होंने सहर्ष स्वीकृती दी। उन्होंने समीति का मार्गदर्शन करते हुए कहा समिति की इस विंग को समाज के हर वर्ग की महिलो को कानून के प्रति जागरूक करना चाहिये, ताकि समाज में कानून के प्रति विश्वास हो सके। उन्होंने कहा की समीति की इस विंग को जब भी किसी प्रकार की जरुरत हो तो वे सदेव तैयार है। उन्होंने कहा की समिति की इस विंग को गाँव गाँव जा कर स्कूलो में जा कर महिलो को जागरूक करना चाहिए।
ट्रेफिक इंस्पेक्टर बिपेंद्र कुमार ने भी समिति की इस विंग की काफी सरहना कि उन्होंने कहा महिलाये कही भी किसी भी रूप में कम नहीं है। हर वर्ग में महिलाओ का अपना वजूद है। समाज के हर वर्ग को महिलाओ की आवश्यकता है, वही हर वर्ग को आगे बढाती है। समिति के इस विंग के साथ हम हमेशा है और समिति की इस विंग को समाज में ट्राफिक लॉ के बारे में भी जानकारी देनी चाहिये।
अंजलि महेश्वरी मेम्बर परमानेंट लोक अदालत ने भी इस विंग की सदस्यता ली और समिति की इस विंग की सरहना की और अपना सहयोग पूर्ण रुप से दिया जायेगा। जल्दी ही समिति की इस विंग के साथ मीटिंग राखी जाएगी और समाज में महिलाओ के प्रति जागरूक किया जायेगा। ये समिति की महिला विंग सभी महिलाये कानून के बीच एक ब्रिज का काम करेगी ताकि महिलाये इस विंग के जरिये कानून की मदद ले सके।
समिति के उपाध्यक्ष आशु चौधरी ने समिति की वुमेन्स विंग के गठन की शुभकामनाएं दि और भविष्य में समाज में ये विंग मिल का पत्थर साबित होगा।
समिति के अध्यक्ष एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बताया की समाज के हर वर्ग में समिति ने करीब कानून के हर विषय पर करीब 400 सेमिनार कर चुकी है तथा आगे भी इस प्रकार के सेमिनार करती रहेगी। सेमिनार के दौरान ही समिति को महसूस हुआ की महिलाओ के लिए भी समिति को कदम उठाने चाहिये, जिसके तहत महिलाओ को कानून की जानकारी हो। समाज में महिलो के बीच कानून की जानकारी का अभाब है, जिसके लिए समाज में कानून के लिए सेमीनार किये जाने चाहिये और समाज में उनकी समस्या का समाधान करना चाहिये। जिसके लिये इस विंग का गठन किया जाना चाहिये।
समिति के सदस्य संदीप खन्ना ने कहा की महिला विंग के माध्यम से उन महिलो को भी जागरूक किया जायेगा जिनकी पहुच में कानून की जानकारी का आभाव है। महिला विंग अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक करने के लिये प्रतिज्ञाबद्ध है।
समिति के सदस्य संदीप खन्ना, अजय विरमानी, विपुल गोयल, हिमांशु चोपड़ा, परमानंद पोपली उपरोक्त प्रेस वार्ता में उपस्थि रहे। समिति की इस विंग के कोर कमेटी में अंजलि महेश्वरी, शिवानी विनायक, सीमा पटेल, अर्पिता सक्सेना, अर्चना शर्मा, पूनम पांडे, अंशु तोमर उपस्थि रहे।
* ट्रेफिक इंस्पेक्टर बिपेंद्र कुमार ने कहा महिलाये कही भी किसी भी रूप में कम नहीं है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति द्वारा पंजाबी धर्मशाला ज्वालापुर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे भारतीय जागरूकता समिति की महिला विंग के गठन की सुचना दी गई समिति ने अभी जल्दी ही महिला विंग का गठन किया गया। जिसका उद्देश समाज में महिलाओ पर हो रही उत्पीड़न से निजात दिलाना होगा।
समिति की कोर कमेटी की मेम्बर शिवानी गौड़ ने बताया की जैसा आज सब जानते है कि इन दिनों में समाज में कई घटनाये महिलो से सम्बंधित हुई है। जिनको देखकर और सुनकर ऐसा महसूस होता है की क्या समाज में महिलाये सुरक्षित नहीं है। महिलाओ की सुरक्षा से सम्बंधित क्या कर सकते है, जिससे समाज में महिलाये सुरक्षित महसूस कर सके। तब समिति ने यह निर्णय लिया की समाज में महिलाओ को क़ानूनी रूप से मजबूत किया जाना चाहिये ताकि महिलाओ को कानून के प्रति जागरूक हो सके और वो उसका लाभ उनको मिल सके।
अरुणा भारती कल ने समीति की विमेंस विंग की काफी सराहना की और उन्होंने सहर्ष स्वीकृती दी। उन्होंने समीति का मार्गदर्शन करते हुए कहा समिति की इस विंग को समाज के हर वर्ग की महिलो को कानून के प्रति जागरूक करना चाहिये, ताकि समाज में कानून के प्रति विश्वास हो सके। उन्होंने कहा की समीति की इस विंग को जब भी किसी प्रकार की जरुरत हो तो वे सदेव तैयार है। उन्होंने कहा की समिति की इस विंग को गाँव गाँव जा कर स्कूलो में जा कर महिलो को जागरूक करना चाहिए।
ट्रेफिक इंस्पेक्टर बिपेंद्र कुमार ने भी समिति की इस विंग की काफी सरहना कि उन्होंने कहा महिलाये कही भी किसी भी रूप में कम नहीं है। हर वर्ग में महिलाओ का अपना वजूद है। समाज के हर वर्ग को महिलाओ की आवश्यकता है, वही हर वर्ग को आगे बढाती है। समिति के इस विंग के साथ हम हमेशा है और समिति की इस विंग को समाज में ट्राफिक लॉ के बारे में भी जानकारी देनी चाहिये।
अंजलि महेश्वरी मेम्बर परमानेंट लोक अदालत ने भी इस विंग की सदस्यता ली और समिति की इस विंग की सरहना की और अपना सहयोग पूर्ण रुप से दिया जायेगा। जल्दी ही समिति की इस विंग के साथ मीटिंग राखी जाएगी और समाज में महिलाओ के प्रति जागरूक किया जायेगा। ये समिति की महिला विंग सभी महिलाये कानून के बीच एक ब्रिज का काम करेगी ताकि महिलाये इस विंग के जरिये कानून की मदद ले सके।
समिति के उपाध्यक्ष आशु चौधरी ने समिति की वुमेन्स विंग के गठन की शुभकामनाएं दि और भविष्य में समाज में ये विंग मिल का पत्थर साबित होगा।
समिति के अध्यक्ष एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बताया की समाज के हर वर्ग में समिति ने करीब कानून के हर विषय पर करीब 400 सेमिनार कर चुकी है तथा आगे भी इस प्रकार के सेमिनार करती रहेगी। सेमिनार के दौरान ही समिति को महसूस हुआ की महिलाओ के लिए भी समिति को कदम उठाने चाहिये, जिसके तहत महिलाओ को कानून की जानकारी हो। समाज में महिलो के बीच कानून की जानकारी का अभाब है, जिसके लिए समाज में कानून के लिए सेमीनार किये जाने चाहिये और समाज में उनकी समस्या का समाधान करना चाहिये। जिसके लिये इस विंग का गठन किया जाना चाहिये।
समिति के सदस्य संदीप खन्ना ने कहा की महिला विंग के माध्यम से उन महिलो को भी जागरूक किया जायेगा जिनकी पहुच में कानून की जानकारी का आभाव है। महिला विंग अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक करने के लिये प्रतिज्ञाबद्ध है।
समिति के सदस्य संदीप खन्ना, अजय विरमानी, विपुल गोयल, हिमांशु चोपड़ा, परमानंद पोपली उपरोक्त प्रेस वार्ता में उपस्थि रहे। समिति की इस विंग के कोर कमेटी में अंजलि महेश्वरी, शिवानी विनायक, सीमा पटेल, अर्पिता सक्सेना, अर्चना शर्मा, पूनम पांडे, अंशु तोमर उपस्थि रहे।
0 comments:
Post a Comment