* जिलाधिकारी ने कहा कि जहाॅ तक संभव हो घर में रहें, ठंड से बचने के लिए पर्याप्त कपडे पहने, पौष्टिक भोजन लें, मादक पदार्थो का सेवन न करें, रात खुले स्थानों पर सोने के बजाय निकटतम सराय या धर्मशाला में रहे।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
चमोली। जिले में बर्फवारी व शीत लहर से आम जन-मानस की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी नागरिकों से ठंड से बचने की अपील की है। उन्होंने बर्फीले तथा ठंडे स्थानों की यात्रा करते समय विशेष एहतियात बरतने, दवाईयां तथा पर्याप्त मात्रा में भोजन एवं पानी की व्यवस्था लेकर यात्रा करने, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने एवं निजि वाहन से यात्रा करने पर परिवार या निकटतम संबधी को इसकी जानकारी देने को कहा है।
उन्होंने कहा कि जहाॅ तक संभव हो घर में रहें, ठंड से बचने के लिए पर्याप्त कपडे पहने, पौष्टिक भोजन लें, मादक पदार्थो का सेवन न करें, रात खुले स्थानों पर सोने के बजाय निकटतम सराय या धर्मशाला में रहे।
उन्होंने रेडियो, टीवी, इंटरनेट के माध्यम से मौसम की जानकारी रखने, अपने आसपडोस में बच्चों, बुजुर्गो का ख्याल रखने, घर में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री, ईधन रखने, केरोसीन हीटर, बिजली का हीटर या अंगेठी जलाने के समय हवा के प्रवहन हेतु कुछ खिड़की या दरवाजे खुले रखने, बंद कमरे के अंदर कोयले की अंगेठी का कदापि प्रयोग न करने, ठंड से किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर चिकित्सक की सलाह पर ही दवाईयां लेने तथा किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडने पर आपातकालीन सेवाओं पर तुरन्त संपर्क करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस सहायता के लिए 100, आपातकालीन मेडिकल सेवा के लिए 108, इंमरजेंसी सेवा के लिए 112 पर संपर्क करें और राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र 1070 एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र 1077 पर भी इसकी जानकारी दी जा सकती है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
चमोली। जिले में बर्फवारी व शीत लहर से आम जन-मानस की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी नागरिकों से ठंड से बचने की अपील की है। उन्होंने बर्फीले तथा ठंडे स्थानों की यात्रा करते समय विशेष एहतियात बरतने, दवाईयां तथा पर्याप्त मात्रा में भोजन एवं पानी की व्यवस्था लेकर यात्रा करने, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने एवं निजि वाहन से यात्रा करने पर परिवार या निकटतम संबधी को इसकी जानकारी देने को कहा है।
उन्होंने कहा कि जहाॅ तक संभव हो घर में रहें, ठंड से बचने के लिए पर्याप्त कपडे पहने, पौष्टिक भोजन लें, मादक पदार्थो का सेवन न करें, रात खुले स्थानों पर सोने के बजाय निकटतम सराय या धर्मशाला में रहे।
उन्होंने रेडियो, टीवी, इंटरनेट के माध्यम से मौसम की जानकारी रखने, अपने आसपडोस में बच्चों, बुजुर्गो का ख्याल रखने, घर में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री, ईधन रखने, केरोसीन हीटर, बिजली का हीटर या अंगेठी जलाने के समय हवा के प्रवहन हेतु कुछ खिड़की या दरवाजे खुले रखने, बंद कमरे के अंदर कोयले की अंगेठी का कदापि प्रयोग न करने, ठंड से किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर चिकित्सक की सलाह पर ही दवाईयां लेने तथा किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडने पर आपातकालीन सेवाओं पर तुरन्त संपर्क करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस सहायता के लिए 100, आपातकालीन मेडिकल सेवा के लिए 108, इंमरजेंसी सेवा के लिए 112 पर संपर्क करें और राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र 1070 एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र 1077 पर भी इसकी जानकारी दी जा सकती है।
0 comments:
Post a Comment