* आपको अपने घर में नकारात्मक शक्तियों का अहसास हो रहा हो तो सोने से पहले अपने तकिए के नीचे तुलसी के पांच पत्ते रखे।
(पंडित मनोज त्रिपाठी )
हरिद्वार। तुलसी एक औषधि युक्त पौधा है। तुलसी के आम जीवन में तमाम फायदे भी है। तुलसी का पत्ता भगवान विष्णु का बहुत प्रिय है। आमतौर पर ये पौधा हर घर में मिल ही जाता है और हर शुभ काम में इसे शामिल भी किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी का पत्ता आपकी कई तरह से मदद कर सकता है।
चाहे पैसों की समस्या हो या फिर घर में नकारात्मक शक्तियां हो, हर तरह से परेशानी से आपको तुलसी के पांच पत्ते निकाले सकते हैं।
अगर आपको अपने घर में नकारात्मक शक्तियों का अहसास हो रहा हो तो सोने से पहले अपने तकिए के नीचे तुलसी के पांच पत्ते रख दें। इससे वहां से ये शक्तियां भाग जाएगी।
जिन कपल की बिल्कुल भी नहीं बन रही, हर दूसरे दिन एक दूसरे से लड़ाई झगड़े हो रहे हैं तो तुलसी के पांच पत्ते को अपने पास रखें। ऐसा करने से पति पत्नी के बीच झगड़ा खत्म हो जाएगा।
आप जिस जगह भी पत्ते रख रहे हैं, उसे हर 24 घंटे के बाद बदल लें और लगातार 21 दिन तक ऐसा करें। जो सूखे पत्ते हैं उसे जल में प्रवाहित कर दें।
तुलसी के 5 पत्तों को एक लाल कागज में लपेटकर पूजा स्थल पर रख दें और इसकी पूजा करें। इन पत्तों को अपने मन की इच्छा बताएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आएगा। ऐसा करने से सोई किस्मत जाग जाती है।इतना ही नहीं तुलसी वैसे भी आप सबके लिए गुड़कारी है , तुलसी के पत्तो को सुबह जब आप चाय में अगर इस्तेमाल करते है तो ही फायदा मिलेगा।
बाबा रामदेव की माने तो आजकल इंटरनेट का जमाना है और हर व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल करता है ,जिसमे से रेडिएसन निकलता है। जोकि नुकशान दायक है। उससे निकले वाली रेडिएसन से बचने के लिए तुलसी का एक पत्ता ही काफी है।
बाबा रामदेव के अनुसार तुलसी के एक पत्ते में इतनी ताकत है कि रेडिएसन को भी खत्म कर सकता है। बाबा रामदेव के अनुसार आप एक हाथ में अपना मोबाइल रखे और किसी के द्वारा दूसरे हाथ को सीधा करके निचे गिराने को कहे ,
आप देखंगे कि आपका हाथ निचे गिर जायेगा पर उसी मोबाइल के कवर में एक तुलसी का पत्ता रखने के बाद पुनः उसी व्यक्ति से दूसरा हाथ गिराने को कहे तो नहीं गिर सकता है। आप भी इसको टॉय कर सकते है।
(पंडित मनोज त्रिपाठी )
हरिद्वार। तुलसी एक औषधि युक्त पौधा है। तुलसी के आम जीवन में तमाम फायदे भी है। तुलसी का पत्ता भगवान विष्णु का बहुत प्रिय है। आमतौर पर ये पौधा हर घर में मिल ही जाता है और हर शुभ काम में इसे शामिल भी किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी का पत्ता आपकी कई तरह से मदद कर सकता है।
चाहे पैसों की समस्या हो या फिर घर में नकारात्मक शक्तियां हो, हर तरह से परेशानी से आपको तुलसी के पांच पत्ते निकाले सकते हैं।
अगर आपको अपने घर में नकारात्मक शक्तियों का अहसास हो रहा हो तो सोने से पहले अपने तकिए के नीचे तुलसी के पांच पत्ते रख दें। इससे वहां से ये शक्तियां भाग जाएगी।
जिन कपल की बिल्कुल भी नहीं बन रही, हर दूसरे दिन एक दूसरे से लड़ाई झगड़े हो रहे हैं तो तुलसी के पांच पत्ते को अपने पास रखें। ऐसा करने से पति पत्नी के बीच झगड़ा खत्म हो जाएगा।
आप जिस जगह भी पत्ते रख रहे हैं, उसे हर 24 घंटे के बाद बदल लें और लगातार 21 दिन तक ऐसा करें। जो सूखे पत्ते हैं उसे जल में प्रवाहित कर दें।
तुलसी के 5 पत्तों को एक लाल कागज में लपेटकर पूजा स्थल पर रख दें और इसकी पूजा करें। इन पत्तों को अपने मन की इच्छा बताएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आएगा। ऐसा करने से सोई किस्मत जाग जाती है।इतना ही नहीं तुलसी वैसे भी आप सबके लिए गुड़कारी है , तुलसी के पत्तो को सुबह जब आप चाय में अगर इस्तेमाल करते है तो ही फायदा मिलेगा।
बाबा रामदेव की माने तो आजकल इंटरनेट का जमाना है और हर व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल करता है ,जिसमे से रेडिएसन निकलता है। जोकि नुकशान दायक है। उससे निकले वाली रेडिएसन से बचने के लिए तुलसी का एक पत्ता ही काफी है।
बाबा रामदेव के अनुसार तुलसी के एक पत्ते में इतनी ताकत है कि रेडिएसन को भी खत्म कर सकता है। बाबा रामदेव के अनुसार आप एक हाथ में अपना मोबाइल रखे और किसी के द्वारा दूसरे हाथ को सीधा करके निचे गिराने को कहे ,
आप देखंगे कि आपका हाथ निचे गिर जायेगा पर उसी मोबाइल के कवर में एक तुलसी का पत्ता रखने के बाद पुनः उसी व्यक्ति से दूसरा हाथ गिराने को कहे तो नहीं गिर सकता है। आप भी इसको टॉय कर सकते है।
0 comments:
Post a Comment