Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 22 December 2019

अखिल भारत हिंदू महासभा ने pm नरेंद्र मोदी के कार्यो को सराहा ,आखिर क्यों ? जाने

* अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न,बैठक में कई प्रस्ताव हुए पास।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 

नई दिल्ली। अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक केंद्रीय कार्यालय हिंदू महासभा भवन मंदिर मार्ग नई दिल्ली पर संपन्न हुई।  महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज के अध्यक्षता में संपन्न हुई।  सर्वप्रथम भगवान श्री राम के चित्र पर ज्योति प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान व अन्य साथियों द्वारा स्वामी चक्रपाणि महाराज को 108 किलो की भव्य फूल माला मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया। देश के कोने कोने से पधारे महासभा के राज्य प्रभारी प्रदेश अध्यक्षों ने इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थितथी दर्ज करा कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई।
 इस अवसर पर स्वामी चक्रपाणि महाराज द्वारा निम्न प्रस्तावों पर सहमति जताते हुए प्रस्ताव हिंदू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान द्वारा निम्न प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए 
१ ,सर्वप्रथम केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 हटाए जाने का स्वागत करने का प्रस्ताव  है।
 2 , नागरिक सुरक्षा अधिनियम लागू करने पर भी केंद्रीय सरकार का आभार व्यक्त करने का प्रस्ताव प्रस्तुत है 3.  सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय सरकार राम मंदिर ट्रस्ट बनाने जा रही है केंद्र सरकार से मांग की जाती है कि राम मंदिर ट्रस्ट में हिंदू महासभा की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज को राम मंदिर ट्रस्ट में उचित स्थान दिया जाए यह प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जाता है।
4. हिंदू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जाता है कि केंद्र सरकार से मांग की जाती है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।
 5. गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ प्रशासन की साजिश की निंदा करने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जाता है उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की जाती है कि नंदकिशोर गुर्जर के साथ न्याय किया जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
 6. नागरिक अधिनियम का विरोध करने की आड में देशभर में हिंसा हो रही है हिंदू महासभा केंद्र सरकार से मांग करती है कि इस तरह सड़क पर हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाता है।
7. हिंदू महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग का भी कानून प्रस्ताव है।
बैठक में एकमत ध्वनि से शंख बजाकर प्रस्ताव स्वीकार कर सरकार को सौंपे जाएंगे।  इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर इंदिरा महामंत्री विनय श्रीवास्तव एडवोकेट, राजेश रैना की बाला सुब्रमण्यम स्वामी, तमिलनाडु से डाटा प्रभारी पटेल नाथ ,हरियाणा अध्यक्ष रविंद्र कुमार, कर्नाटका प्रभारी बीएस मनी, पांडिचेरी प्रभारी तेरी साईं स्वरूप ,तमिलनाडु अध्यक्ष पटेल नाथ तथा देश से आए हुए सभी अन्य प्रभारी व अध्यक्षों का दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विवेक जोशी ने फूल मालाओं अंग वस्त्र से सभी का अभिनंदन कर स्वागत किया और सभी का आभार व्यक्त किया। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News