Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 16 December 2019

सैनिक स्कूल में निकली विभिन्न भर्तियां, TGT और 10वीं पास करे आवेदन। अधिक जानकारी के लिए पढ़े

* मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) स्थित सैनिक स्कूल ने सात पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन। 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
मैनपुरी। मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) स्थित सैनिक स्कूल ने सात पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें टीजीटी, नर्सिंग असिस्टेंट आदि पद शामिल हैं। आवेदन डाक के माध्यम से भेजना होगा, जिसे स्वीकार करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2019 है।
 
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पद : 02 
(विषय के अनुसार रिक्तियां)

- इंग्लिश, पद : 01
- साइंस, पद : 01
योग्यता (उपरोक्त दो पद) :
 न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित या समकक्ष विषय में स्नातक डिग्री हो। 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड किया हो।
- सीटीईटी/ राज्य शिक्षक पात्रता उत्तीर्ण की हो।
- इंग्लिश माध्यम में पढ़ाने में दक्षता हो।
वेतनमान : 44,900 रुपये।
आयुसीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 35 वर्ष। 
ड्राइवर, पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से दसवीं पास हो। भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो। गाड़ी ठीक करने की जानकारी हो।
वांछनीय : अनुभवी उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।
वेतनमान : 19,900 रुपये।
आयुसीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 50 वर्ष। 
मेट्रॉन (महिला), पद : 01

योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
वांछनीय : स्नातक डिग्री धारक को वरीयता दी जाएगी।
- खेल/संगीत या कला की विधा में दक्ष हो।
वेतनमान : 19,530 रुपये।
इलेक्ट्रिशियन, पद : 01

योग्यता : दसवीं पास होना चाहिए। इलेक्ट्रिक ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण हो।
वेतनमान : 19,900 रुपये।
आयुसीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 50 वर्ष। 
नर्सिंग असिस्टेंट, पद : 01 
योग्यता : नर्सिंग/जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त हो। पांच साल का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 25,500 रुपये।
वार्ड बॉय, पद : 01
योग्यता : दसवीं पास होना चाहिए।
वांछनीय : स्नातक डिग्री धारक को वरीयता दी जाएगी।
वेतनमान : 19,530 रुपये।
सूचना
- एक से अधिक पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं।
- अधिक आयुसीमा में आरक्षित वर्ग को केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट प्राप्त होगी।
चयन प्रक्रिया
-
 लिखित परीक्षा/कंप्यूटर दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क 
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये।
- इसका भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा, जो प्रिंसिपल सैनिक स्कूल मैनपुरी के पक्ष में देय होना चाहिए। 
आवेदन प्रक्रिया 

- वेबसाइट (www.mainpuri.nic.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर नीचे की ओर व्हाट्स न्यू सेक्शन में RECRUITMENT NOTICE-  सैनिक स्कूल मैनपुरी यूपी लिंक दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक करें। अगले वेबपेज पर यह लिंक दोबारा दिखाई देगा। इसके आगे फाइल सेक्शन में डाउनलोड लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें। इससे पद से संबंधित नोटिफिकेशन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
- नोटिफिकेशन के साथ ही आवेदन फॉर्म का प्रारूप भी संलग्न है। इसका ए4 आकार के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें।  फिर उसमें मांगी गई तमाम जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
- फॉर्म में ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। 
-  आवेदन फॉर्म पर हस्ताक्षर अवश्य करें, नहीं तो वह निरस्त हो जाएगा।  इसके बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करके साधारण डाक से तय पते पर भेज दें। 
- जिस लिफाफे में आवेदन भेजें, उसके ऊपर ‘एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ.......(जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं) अवश्य लिखें। 
ये दस्तावेज भी भेजें

- दसवीं का सर्टिफिकेट (जन्म तिथि के प्रमाणिकता के लिए)
- सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र और उनकी मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- शुल्क भुगतान का डिमांड ड्राफ्ट 
यहां भेजें आवेदन 
प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल मैनपुरी, गांव-नौनेर खर्रा, आगरा रोड, तहसील-सदर मैनपुरी, जिला-मैनपुरी, उत्तर प्रदेश-205001
नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें- 
खास तारीखें
- डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 21 दिसंबर 2019
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News