Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 16 December 2019

मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म ‘फ्यूंली’ की शूटिंग दून में शुरु। आखिर क्या है जिनके अभाव में फिल्म निर्माण असंभव है ? जाने

* मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन की गढ़वाली फीचर फिल्म ‘फ्यूंली’ की शूटिंग दून में शुरु। 
* शूटिंग का दूसरा दिन , इससे पहले दो गढ़वाली फीचर फिल्म ‘अंजवाल’ और ‘हैल्लो यूके’ सफल रही है। 
(ब्यूरों ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन की दो गढ़वाली फीचर फिल्म ‘अंजवाल’ और ‘हैल्लो यूके’ की भारी सफलता के बाद इस प्रोडक्शन हाउस की तीसरी गढ़वाली फीचर फिल्म ‘फ्यूंली’ की शूटिंग सोमवार से  देहरादून में शुरु हुई। इस फीचर फिल्म फ्यूंली का मुहुुर्त सहस्रधारा रोड स्थित एक आलीशान बंगले में हुआ। सिद्धि विनायक गणेश और श्री साईं बाबा की पूजा-अर्चना के बाद फिल्म के मुहुर्त के लिए नारियल तोड़कर मुहुर्त संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. आरके वर्मा अध्यक्ष उत्तराखंड फिल्म चेंबर आॅफ कामर्स व प्रसिद्ध फिल्म भारती ने भारतीय सिनेमा के उद्भव एवं विकास की चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार लोकतंत्र के चार स्तंभ कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका और मीडिया होते हैं उसी प्रकार फिल्म उद्योग के भी चार स्तंभ निर्माण, वितरण, प्रदर्शन व लैब होते हैं, जिनके अभाव में फिल्म निर्माण असंभव है। 
गढ़वाली एवं कुमांऊनी फिल्मों की चर्चा करते हुए डा. वर्मा ने बताया कि 1983 में पहली गढ़वाली फिल्म जग्वाल से गढ़वाली सिनेमा की नींव पड़ी थी। अब तक लगभग उपक्षेत्रीय फिल्में बन चुकी हैं और अब गढ़वाली सिनेमा के लिए सरकार भी प्रयत्न कर रही है। गत 8 नवंबर को उत्तराखंड सरकार की ओर से मसूरी के सवाय होटल में फिल्म कान्क्लेव का आयोजन और फिल्म निर्माताओं को अनुदान राशि के चेक वितरण इसी बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत क्षेत्रीय सिनेमा के विकास के लिए काफी उत्सुक एवं प्रयासरत है।
2019 की नई संसोधित फिल्म नीति में छवि गृहों में सप्ताह में एक शो के प्रदर्शन के लिए अनिवार्यता कर दी गई है जो कि बहुत ही प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने बताया कि गढ़वाली सिनेमा के दादा फाल्के पारेख गोड़ से कल शाम फोन पर कनाडा से वार्ता करते हुए आशीर्वाद लिया। मुहुर्त समारोह में फिल्म निर्माता व निर्देशक मनीष वर्मा, नायिका अनामिका, अंजू रावत, रमेश नौड़ियाल, शोभना रावत, स्वामी कै. वंसी लाल, संजीव वर्मा, छायाकार विनय चानना, स्नेह वर्मा, सुभाष जौली, नीतू वर्मा, गोपाल थापा, जयदेव भट्टाचार्य, अंजलि भल्वाल आदि उपस्थित रहे।  
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News