Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 7 January 2020

मौसम विभाग की चेतावनी :08 जनवरी तक भारी बर्फवारी एवं शीत लहर,जबकि मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना,अलर्ट। आखिर कबतक ? जाने

जिलाधिकारी ने आईआरएस प्रणाली में नामित अधिकारियों एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को अर्लट पर रहने  कहा। 
किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का आदान प्रदान करने को भी कहा। 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून / चमोली।  मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून ने 08 जनवरी तक राज्य में 1800 मीटर से अधिक ऊॅचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फवारी एवं शीत लहर की चेतावनी जारी की है, वही मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना भी व्यक्त की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को दृष्टिगत जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आईआरएस प्रणाली में नामित समस्त अधिकारियों एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को अर्लट पर रहने के निर्देश जारी किए है। एनएचआईडीसीएल, एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एडीबी, बीआरओ, डब्लूबी को किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में तत्काल खुलवाने तथा किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का आदान प्रदान करने को कहा है। 

जिलाधिकारी ने समस्त राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों को भी अपने क्षेत्रों में बने रहने, समस्त थाना/चैकी में आपदा उपकरणों एवं वायरलैस सहित अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए है। उन्होंने सभी अधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र चमोली के दूरभाष नंबर 01372-251437, टोल फ्री नंबर 1077, मोबाईल नंबर 9068187120, 7055753124 पर देने, लोगों के फंसे होने की स्थिति में खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था करने, चेतावनी के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति नही देने तथा आमजन को ठंड से राहत दिलाने के लिए प्रमुख स्थानों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों एवं पर्यटकों को भी इस दौरान बेहद शर्तक रहने तथा ठंड से एहतियात बरतने को कहा है। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News