Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 16 January 2020

भारतीय वायु सेना ने एयरमैन पदों पर निकाली भर्तियां, 12वीं पास करे आवेदन।अधिक जानकारी के लिए पढ़े

भारतीय वायु सेना ने इन्टेक के लिए ग्रुप 'एक्स' और ग्रुप 'वाई' ट्रेडों में एयरमैन के पद के लिए भर्ती         अधिसूचना प्रकाशित की है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने इन्टेक के लिए ग्रुप 'एक्स' और ग्रुप 'वाई' ट्रेडों में एयरमैन के पद के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। पात्र अविवाहित पुरुष (भारतीय/नेपाली) उम्मीदवार एयरमैन ग्रुप एक्स (एजुकेशन इंस्ट्रक्टर को छोड़कर) और एयरमेन ग्रुप वाई के लिए आवेदन कर सकते हैं। {(ऑटोमोबाइल तकनीशियन, ग्राउंड ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, इंडियन एयर फोर्स (पुलिस),  इंडियन एयर फोर्स (सिक्योरिटी) और म्यूजिशियन ट्रेडों को छोड़कर}] 
भारतीय वायु सेना में निकली एयरमैन के लिए आवेदन 02 जनवरी 2020 से भारतीय वायु सेना की वेबसाइट www.airmenselection.cdac.in या www.careerindianairforce.cdac.in पर शुरू होंगे। भारतीय वायुसेना के एयरमैन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020 है। भारतीय वायु सेना एयरमैन भर्ती 2020 के लिए चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा आदि के बारे में अधिक जानकारी इस लेख में दी गई है। 
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि - 02 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 21 जनवरी 2020
रिक्ति विवरण:
एयरमैन
शैक्षणिक योग्यता: 
ग्रुप 'एक्स' (एजुकेशन इंस्ट्रक्टर को छोड़कर) - साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं/इंटरमीडिएट उत्तीर्ण या समकक्ष/मैथमेटिक्स ,फिजिक्स और इंग्लिश के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ और अंग्रेजी में कुल 50% अंक के साथ या किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स पास। 
ग्रुप 'वाई' (ऑटोमोबाइल टेक्नीशियन, जीटीआई, आईएएफ (पी), आईएएफ (एस) और म्यूजिशियन ट्रेडों को छोड़कर- केंद्रीय/राज्य शिक्षा बोर्डों द्वारा अनुमोदित किसी भी संस्थान से किसी भी स्ट्रीम/विषयों में कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक के साथ 12वीं/इंटरमीडिएट उत्तीर्ण। 
ग्रुप 'वाई' केवल मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड  - फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,बायोलॉजी और इंग्लिश में कुल न्यूनतम 50% अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ 12वीं/इंटरमीडिएट या समकक्ष उत्तीर्ण।
 
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन फेज 1 (ऑनलाइन टेस्ट), फेज 2 टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी), एडाप्टेबिलिटी टेस्ट-1 (ग्रुप 'एक्स' और ग्रुप 'वाई' दोनों ट्रेडों के लिए), एडाप्टेबिलिटी टेस्ट-2 (ग्रुप ' एक्स' और ग्रुप 'वाई' दोनों ट्रेडों के लिए) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 
ऑफिशियल नोटिफिकेशन     क्लिक करें
ऑफिशिल वेबसाइट          क्लिक करें

आवेदन कैसे करें:
इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी भारतीय वायु सेना के एयरमैन भर्ती के लिए www.airmenselection.cdac.in या www.careerindianairforce.cdac.in के माध्यम से 02 जनवरी से 21 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
(साभार - रोजगार समाचार )
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News