Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 23 January 2020

अय्याशी के लिए आई कॉलगर्ल को देख पति के होश हुए फाख्ता।आखिर क्यों? जाने

पति को अपनी पत्नी पर शक था, कि आखिर शादी के बाद भी उसकी पत्नी उसके साथ रहने को क्यों नहीं तैयार है। 
(ब्यूरो,न्यूज 1 हिन्दुस्तान )
काशीपुर। पत्नी की कारगुज़ारी सुन जब पति ने बुलाई कॉलगर्ल तो कॉलगर्ल को देख पति हुआ हैरान और परेशान ! क्योंकि कॉलगर्ल को देख उसके होश हुए फक्ता।जी हां, जब कॉलगर्ल आयी तो उसके बाद पति के होश ऐसे उड़े मानो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी हो। लेकिन यहां घर का भेदी लंका ढाए,वाली कहावत भी चिर्तार्थ हो रही है।
जी हां,मामला ही कुछ ऐसा था जंहा पर पति ने अपनी पत्नि पर शक के एवज में जब किसी दलाल से कॉलगर्ल बुलायी तो उसने उस कॉलगर्ल के रुप में अपनी पत्नि को देख कर उसके होश उड़ गये ।मामला उत्तराखंड के काशीपुर का हैं। जहाँ पति-पत्नी का इस तरह सामना हुआ, कि वह दोनों एक-दूसरे पर ही टूट पड़े।
पति को अपनी पत्नी पर शक था, कि आखिर शादी के बाद भी उसकी पत्नी उसके साथ रहने को क्यों नहीं तैयार है। जिसके लिए पति ने एक जाल बुना और पत्नि उस जाल में फंस गयी। पति ने एक व्यक्ति से एक महिला दलाल के माध्यम से कॉलगर्ल की मांग की तो वह उसकी पत्नी निकली। आमना-सामना होने पर दोनों में हाथापाई हो गई। दोनों ने एकदूसरे पर एफआईआर दे दी है। जिसमे पुलिस जांच में जुट गई है ।
आपको बता दें कि दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौपी है। एएसपी ने मामले में जांच कराने की बात कही है। आईटीआई थाना क्षेत्र की युवती का विवाह कुछ वर्ष पूर्व दिनेशपुर निवासी युवक के साथ हुआ था। लेकिन, शादी के बाद उक्त महिला अधिकतर समय ससुराल में न रहकर मायके काशीपुर में ही रहती थी। वह साथ में उसकी सहेली भी रहती है।
पिछले दिनों दोनों सहेलियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर सहेली ने महिला के पति को फोन कर उसकी पत्नी के कॉलगर्ल होने की जानकारी दी। उसने बताया कि श्यामपुरम में रहने वाली एक महिला के माध्यम से वह काम करती है।
उसने दलाल महिला का मोबाइल नंबर भी उसके पति को उपलब्ध कराया। इस पर महिला के पति ने फोन कर दलाल महिला से संपर्क साधा। संपर्क साधने के बाद जो कुछ हुआ आपके रोंगटे खड़े कर देगा।
जो कॉलगर्ल आई वह उस व्यक्ति की अपनी पत्नी ही निकली फिर क्या दोनों को एक दूसरे को देख पैरों तले ज़मीन खिसक गई और देखते ही देखते दोनों के बीच जंग के मैदान बन गया । मामला इतना बढ़ गया कि थाने तक जा पहुंचा ।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News