Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 23 January 2020

सिडकुल फोरलेन के पुनर्निर्माण का कार्य विधायक ने कराया शुरू। आखिर कौन से विधायक ने और कहा ? जाने

*उन्होंने कार्यदायी संस्था को आगाह किया कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
* मार्ग पर रोजाना हजारों वाहनों का आना जाना होता है जोकि पिछले काफी समय से बाधित चल रहा था।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
 हरिद्वार।  रानीपुर विधानसभा में महाकुंभ-2021 में स्वीकृत 6.67 करोड़ की लागत से होने वाले सिडकुल फोरलेन के पुनर्निर्माण का कार्य विधायक  आदेश चौहान द्वारा सिडकुल एसोसिएशन के पदाधिकारियों, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों के साथ राजा बिस्किट चौक से शुरू कराया गया।

इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि रानीपुर क्षेत्र की पहचान पूरे प्रदेश में एक बड़े औद्योगिक क्षेत्र के रूप में जानी जाती है।जिसमें भेल जितनी ही अहमियत सिडकुल की भी है।प्रदेश सरकार सिडकुल के विकास हेतु सदैव गंभीर रहकर कार्य करती रही है। काफी समय से इस फोरलेन के पुनर्निर्माण के लिए संकल्पता के साथ प्रयास किया जा रहा था परन्तु जल निकासी का स्थाई समाधान करने के पश्चात ही महाकुंभ योजना से इस फोरलेन मार्ग का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है ताकि इस फोरलेन मार्ग पर वाहनों का दबाव लम्बे समय तक कामयाब रहे।इस  फोरलेन पुनर्निर्माण से सिडकुल के अतिरिक्त सलेमपुर,रावली महमूद,रोशनाबाद सहित कई आसपास के क्षेत्रवासियों को भी लाभ मिलेगा।
उन्होंने कार्यदायी संस्था को आगाह किया कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर सिडकुल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सारस्वत ने प्रदेश सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि - कि सिडकुल क्षेत्र में औद्योगिक समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक प्राथमिकता से जैसे संज्ञान लेते हैं उससे क्षेत्र के उद्यमियों को काफी मदद मिलती रही है। इस फोरलेन मार्ग के टूटने के कारण सिडकुल का काफी कार्य प्रभावित हो रहा था।
इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने कहा कि इस मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े  व्यवसायी रानीपुर विधायक के प्रति आभार प्रकट करते हैं।
उक्त मार्ग पर रोजाना हजारों वाहनों का आना जाना होता है जोकि पिछले काफी समय से बाधित चल रहा था इस सडक के पुनर्निर्माण के साथ ही ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को भी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर चमन चौहान, संजीव गुप्ता, अनुज चौहान, विकास कुमार, सभासद अशोक मेहता, सभासद राधेश्याम, पार्षद हितेश, राकेश चौहान, वरुण वशिष्ठ, तुषार गौड़, पंकज चौहान, नितिन, सुधीर, अमितपाल, राधेश्याम पाल, विवेक, अरविंद, ऋषिपाल, धनपाल, सुदेश, बाबूराम, सतीश, मेघराज,जमीर, अबरार, नरेंद्रपाल, उर्मिला बिष्ट, सुमित त्यागी, अंकुर, भूपेंद्र सैनी, विनित, विपिन, नरेश चौहान, विशेष, उधम सिंह, मनजीत, प्रवीण, घनश्याम, रजत, अजीत नायक,नरेश शर्मा, संजय, लज्जुराम, आशीष शर्मा, सुनील कौशिक, नरेंद्र चंदेल, रवि राजपूत, आशु वालिया, प्रमोद ठाकुर, अशोक, मनोज पाल, सुखबीर, हरिओम, विजय, सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News