Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 1 January 2020

प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा का विरोध के कारण बदली तारीख। आखिर क्यों ? जाने

* 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा 2020’ कार्यक्रम पोंगल, मकर संक्रांति, लोहड़ी, ओणम और    अन्य त्योहारों के चलते अब 16 जनवरी को नहीं होगा। 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली। बच्चो के बीच अपनी प्रखर भाषा शैली के लिए जाने जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले स्कूली छात्रों से बातचीत करते हैं। जिसमें वह उन्हें गुरुमंत्र देने के साथ ही परीक्षा के तनाव को कम करने की सीख देते हैं। इस साल वह 20 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे। प्रधानमंत्री को पहले यह चर्चा 16 जनवरी को करनी थी। इस संबंध में बुधवार रात को मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। जिसमें प्रधानमंत्री के बदले हुए कार्यक्रम की जानकारी दी गई है।                         
                               
मंत्रालय के बयान के अनुसार, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा 2020’ कार्यक्रम पोंगल, मकर संक्रांति, लोहड़ी, ओणम और अन्य त्योहारों के चलते अब 20 जनवरी, 2020 को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। विद्यार्थियों के परीक्षा के तनाव को कम करने के मकसद से आयोजित किया जाने वाला यह कार्यक्रम पहले 16 जनवरी, 2020 के लिए निर्धारित किया गया था।'
विपक्ष पीएम मोदी के 16 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा का विरोध करता रहा है। इसी दिन पोंगल है जो तमिलनाडु का प्रमुख त्योहार है। डीएमके ने पीएम के कार्यक्रम का हवाला देते हुए पोंगल पर तमिलनाडु शिक्षा विभाग के सर्कुलर की निंदा की थी। विभाग का कहना था कि छात्र घर में बैठकर इंटरनेट पर बातचीत देख सकते हैं। मंत्रालय का कहना है कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि छात्र एक शांत माहौल में परीक्षा दें और बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए परीक्षा के समय तनाव न लें।
चुने हुए छात्रों को मिलेगा कार्यक्रम में शरीक होने का मौका
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने परीक्षा पर चर्चा को लेकर नौ से 12वीं तक के छात्रों के बीच लघु निबंध प्रतियोगिता रखी थी। जिसके लिए छात्रों ने दो दिसंबर, 2019 से 23 दिसंबर, 2019 तक अपनी प्रविष्टियां ऑनलाइन तरीके से भेजीं। चुने हुए छात्रों को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 

16 फरवरी, 2018 को शुरू हुआ था परीक्षा पे चर्चा 

मंत्रालय के बयान के अनुसार स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' का पहला संस्करण 16 फरवरी, 2018 को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। दूसरा संस्करण 29 जनवरी, 2019 को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। तीसरा संस्करण 16 जनवरी, 2020 को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित करने का प्रस्ताव था। हालांकि, पोंगल/ मकर सक्रांति के कारण स्कूल की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए इसे 20 जनवरी, 2020 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News