Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 2 January 2020

पतंजलि ने देश के लाखों युवाओं को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्क्ष रूप से रोजगार प्रदान किया है। आखिर किसने कहा ? जाने

* पतंजलि के प्रयासों से युवा वर्ग विकास की राह पर: महेन्द्र नाथ पाण्डेय।
* शिक्षा, चिकित्सा, अनुसंधान, लघु उद्योग, जैविक कृषि आदि क्षेत्रों में संचालित हैं।
* पतंजलि की अनेकों योजनाएँ: स्वामी रामदेव महाराज।
* कहीं खाद के नाम पर तो कहीं दवाईयों के नाम पर लुट रहा है किसान: आचार्य बालकृष्ण महाराज।
* केन्द्रीय कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री ने किया जैविक प्रशिक्षण पुस्तिका का विमोचन।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार।  केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री, भारत सरकार महेन्द्र नाथ पाण्डेय का पतंजलि योगपीठ में आगमन हुआ। पतंजलि पहुँचने पर स्वामी रामदेव महाराज व आचार्य बालकृष्ण महाराज ने मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय को पुष्प गुच्छ भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि भारत में कई दशकों से बेरोजगारी एक बड़ी समस्या रही है। पतंजलि ने देश के लाखों युवाओं को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्क्ष रूप से रोजगार प्रदान किया है। पतंजलि के विविध सेवा प्रकल्पों में रोजगार के साथ-साथ देश के किसानों को जैविक कृषि का प्रशिक्षण, पतंजलि ग्रामोद्योग के माध्यम से युवाओं में विविध कौशल विकास पतंजलि के अग्रणी प्रयास हैं, जो काफी सफल हुए हैं।
पतंजलि के प्रयासों से देश का युवा वर्ग विकास की राह पर है। पतंजलि ने वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर जैविक कृषि की स्वीकार्यता पूरी दुनिया में स्थापित की है। उन्होंने कहा कि पतंजलि द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं से असंगठित क्षेत्रें मेें प्रयासरत युवा प्रतिभाओं को अपनी कला व कौशल विकसित करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। मंत्री महोदय ने पतंजलि अनुसंधान संस्थान का भ्रमण करते हुए कहा कि पतंजलि की अनुसंधानपरक गतिविधियाँ अत्यंत अभूतपूर्व हैं। प्राचीन शास्त्रों, पाण्डुलिपियों के संरक्षण से लेकर आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की पहचान तथा विभिन्न साध्य-असाध्य रोगों के उपचार हेतु औषधियों पर अनुसंधान समाज के लिए एक बड़ी सेवा है।
इस अवसर पर स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि पतंजलि का ध्येय सदैव सेवा का रहा है। शिक्षा, चिकित्सा, अनुसंधान, लघु उद्योग, जैविक कृषि आदि क्षेत्रें में पतंजलि की अनेकों योजनाएँ संचालित हैं। स्वामी जी ने कहा कि देश के युवाओं के कौशल विकास हेतु पतंजलि पूर्ण प्रतिबद्ध है। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजना स्किल इण्डिया की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से देश के करोड़ों लोगों को विभिन्न क्षेत्रें में कौशल प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण महाराज ने कहा कि भारत की बड़ी आबादी कृषि या इससे जुड़े व्यवसाय पर निर्भर है किन्तु अधिक उत्पादन की होड़ में रसायनों का अधिक प्रयोग देश की उपजाऊ जमीन को बंजर बना रहा है। यही कारण है कि देश का अन्नदाता किसान दीन-हीन, पराश्रित, मजदूर बनकर रह गया है। कहीं खाद के नाम पर, कहीं दवाईयों के नाम पर तो कहीं कृषि संसाधनों व उपकरणों के नाम पर लाचार किसान को लूटा जा रहा है। आचार्य जी ने बताया कि किसानों की इन्हीं समस्याओं को लेकर पतंजलि बायो रिसर्च इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में एक परियोजना के तहत समय-समय पर जैविक कृषि प्रशिक्षण तथा सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर  महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने पतंजलि अनुसंधान संस्थान स्थित पतंजलि औषधीय उद्यान में एक पौधा रोपित किया तथा जैविक कृषि प्रशिक्षण पर आधारित पुस्तिका ‘जैविक प्रशिक्षण पुस्तिका’ का विमोचन किया। मंत्री महोदय ने पतंजलि ग्रामोद्योग का भी भ्रमण किया।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News