* आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हजारों की नगदी, मोबाइल फोन व सैक्स वर्धक दवाएं भी बरामद की है।
* पुलिस ने जब उस कार को रोकना चाहा तो कार चालक व साथ बैठी महिला कार छोड़कर भागने लगे।
* पुलिस ने सभी लोगों को सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय मेें पेश कर दिया है।
देहरादून। तीर्थनगरी ऋषिकेश में चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन महिलाओं सहित छह लोगों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हजारों की नगदी, मोबाइल फोन व सैक्स वर्धक दवाएं भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) प्रमेन्द्र डोभाल के अनुसार बीती देर रात कोतवाली ऋषिकेश व एंटी ह्यूमन टैªफिकिंग सेल को सूचना मिली कि गुमानीवाला चीनी गोदाम रोड में एक मकान पर कुछ दिनों से देह व्यापार व्यापार चल रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उक्त स्थान को चेक किया तो उसे सामने से एक सेन्ट्रो कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब उस कार को रोकना चाहा तो कार चालक व साथ बैठी महिला कार छोड़कर भागने लगे, जिस पर उन्हंे घेर कर रोका गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम नारायण पाल पुत्र कलम सिंह निवासी उत्तरकाशी बताया। बताया कि मैं साथ बैठी महिला को डिमाण्ड पर ले जा रहा था। जिससे मैं जिस्म फरोसी का धन्धा करवाता हॅूं। बताया कि जिस मकान में मैं किराये पर रहता हॅूं, उसमें भी मैं यही काम करवाता हॅूं। अभी भी उसमें दो महिला व दो पुरूष मौजूद है। इस पर पुलिस नारायणपाल व उसकी साथी महिला को साथ लेकर नारायणपाल के कमरे मे गए और वहंा मौजूद दो पुरूषों व दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया। जिनमें पुरूषों के नाम गोविंद व धर्मपाल बताये जा रहे है। सख्ती से पूछताछ मेें नारायण ने बताया कि मैं लगभग 5-6 माह से देह व्यापार का धन्धा चला रहा हॅूं तथा मैं अपने मोबाईल से लोगांे को व्हाटसएप पर लड़कियों के फोटो भेजकर सौदाकर उनकी पसन्द के अनुसार उन्हे सप्लाई किया करता था।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से ₹78000/- नकद सहित 6(छः) मोबाइल फोन, 4(चार) कंडोम और 7(सात) सेक्स वर्धक गोलीया बरामद हुई है।
पुलिस ने सभी लोगों को सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय मेें पेश कर दिया है।
0 comments:
Post a Comment