Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 10 January 2020

ऑनलाइन सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिलाओं सहित छह लोग गिरफ्तार। आखिर पुलिस ने कहा से किया गिरफ्तार ? जाने

* आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हजारों की नगदी, मोबाइल फोन व सैक्स वर्धक दवाएं भी बरामद की है।
* पुलिस ने जब उस कार को रोकना चाहा तो कार चालक व साथ बैठी महिला कार छोड़कर भागने लगे। 
* पुलिस ने सभी लोगों को सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय मेें पेश कर दिया है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान) 
देहरादून। तीर्थनगरी ऋषिकेश में चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन महिलाओं सहित छह लोगों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हजारों की नगदी, मोबाइल फोन व सैक्स वर्धक दवाएं भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) प्रमेन्द्र डोभाल के अनुसार बीती देर रात कोतवाली ऋषिकेश व एंटी ह्यूमन टैªफिकिंग सेल को सूचना मिली कि गुमानीवाला चीनी गोदाम रोड में एक मकान पर कुछ दिनों से देह व्यापार व्यापार चल रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उक्त स्थान को चेक किया तो उसे सामने से एक सेन्ट्रो कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब उस कार को रोकना चाहा तो कार चालक व साथ बैठी महिला कार छोड़कर भागने लगे, जिस पर उन्हंे घेर कर रोका गया।
 पूछताछ में उसने अपना नाम नारायण पाल पुत्र कलम सिंह निवासी उत्तरकाशी बताया। बताया कि मैं साथ बैठी महिला को डिमाण्ड पर ले जा रहा था। जिससे मैं जिस्म फरोसी का धन्धा करवाता हॅूं। बताया कि जिस मकान में मैं किराये पर रहता हॅूं, उसमें भी मैं यही काम करवाता हॅूं। अभी भी उसमें दो महिला व दो पुरूष मौजूद है। इस पर पुलिस नारायणपाल व उसकी साथी महिला को साथ लेकर नारायणपाल के कमरे मे गए और वहंा मौजूद दो पुरूषों व दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया। जिनमें पुरूषों के नाम गोविंद व धर्मपाल बताये जा रहे है। सख्ती से पूछताछ मेें नारायण ने बताया कि मैं लगभग 5-6 माह से देह व्यापार का धन्धा चला रहा हॅूं तथा मैं अपने मोबाईल से लोगांे को व्हाटसएप पर लड़कियों के फोटो भेजकर सौदाकर उनकी पसन्द के अनुसार उन्हे सप्लाई किया करता था।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से ₹78000/- नकद सहित 6(छः) मोबाइल फोन, 4(चार) कंडोम और 7(सात) सेक्स वर्धक गोलीया बरामद हुई है। 
 पुलिस ने सभी लोगों को सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय मेें पेश कर दिया है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News