Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 3 January 2020

आखिर महिला के पैरो में क्यों झुके प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और कहा ? जाने

तुमकुर में कृषि कर्मण अवार्ड के दौरान ही कुछ ऐसा हुआ वाकया 
पीएम ने कृषि कर्मण अवार्ड और किसान क्रेडिट कार्ड भी बांटे।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
तुमकुर (कर्नाटक )। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी दो दिन की यात्रा पर कर्नाटक में है। दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने कई बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। जिसके दौरान उत्तराखण्ड को मिला था कृषि कर्मण पुरस्कार।  जिसे उत्तराखण्ड के सीएम व कृषि मन्त्री सुबोध उनियाल ने ग्रहण किया।  प्रधानमंत्री गुरुवार दोपहर में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां से वे तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ गए, वहां पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।  इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की तीसरी किस्त भी किसानों को दी।  पीएम ने कृषि कर्मण अवार्ड और किसान क्रेडिट कार्ड भी बांटे।  इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने किसान हित में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया।

तुमकुर में महिला के पैरों में झुके पीएम मोदी
तुमकुर में कृषि कर्मण अवार्ड के दौरान ही कुछ ऐसा वाकया हुआ जिसे महिला सम्मान का उदाहरण माना जा सकता है।  दरअसल मंच पर एक-एक कर देश के तमाम राज्यों के उन किसानों को सम्मानित किया जा रहा था जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम किया था।  उसी दौरान मंच पर पहुंची एक महिला को अवॉर्ड देने के बाद पीएम आगे बढ़कर उसके पैरों में झुक गए जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।  आपको बता दें कि पहले वह महिला जिसे अवॉर्ड मिला था खुद पीएम के पैर छूने की कोशिश कर रही थी लेकिन उसे बीच में रोकते हुए पीएम मोदी उसके आगे झुक गए। 
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कार्यक्रम के दौरान अवॉर्ड पाने वाली कंचन वर्मा ने पहले पीएम का अभिवादन किया जिसका पीएम ने हाथ जोड़कर जवाब दिया।  उसके तुरंत बाद कंचन ने पीएम के पैर छूने की कोशिश की  लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और खुद उनके पैरों की ओर झुक गए। 

डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट किया वीडियो
केंद्रीय स्वास्थ्य मन्त्री डॉ हर्षवर्धन ने इस घटना का विडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साईट पर उपलोड किया है। जिसमे
पीएम मोदी महिला के पैरों की ओर झुकते नजर आ रहे हैं।  हर्षवर्धन ने अपने ट्वीट में लिखा है, "हर मां और बेटी का सम्मान! बेंगलुरु में जब एक महिला ने मोदी जी का चरण स्पर्श करना चाहा, तो उन्होंने न सिर्फ उसे ससम्मान रोका, बल्कि वे खुद महिला के चरण में झुक गए।  यह वीडियो यह बताने के लिए काफी है कि मोदी जी जो कहते हैं उसे अपने आचरण में उतारते भी हैं "। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News