* कुछ सैलानी राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज में सैर के लिए गए थे।
* सैलानियों ने घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
* सैलानियों ने घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार / देहरादून। अगर आप राजा जी टाइगर रिजर्ब पार्क में जंगल सफारी का लुफ्त लेने जा रहे है तो हो जाये सावधान ! क्योकि उत्तराखंड में राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में जंगल सफारी के लिए गए पर्यटकों की जान उस वक्त आफत में पड़ गई, जब एक हाथी उनकी जीप की तरफ दौड़ पड़ा। वाहन चालक की सतर्कता के चलते किसी तरह पर्यटकों ने अपनी जान बचाई।
वाहन की तरफ हाथी के दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला गुरुवार शाम का है। चीला रेंज में दिल्ली से आए कुछ पर्यटक जंगल सफारी के लिए गए थे। दोपहर बाद जंगल से वापसी के समय एक टस्कर हाथी बीच रास्ते में पर्यटकों की कार के सामने आ गया।राजाजी टाइगर रिजर्व के वार्डन कोमल सिंह ने बताया कि मामला बृस्पतिवार का है कुछ सैलानी राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज में सैर के लिए गए थे। जंगल से वापसी के दौरान एक टस्कर हाथी मुंडला के पास सैलानियों को रास्ता पार करते मिला।
रास्ता पार करते हुए हाथी को वाहन दिखा तो वह पर्यटकों के वाहन के तरफ दौड़ने लगा। वह करीब 100 मीटर तक वाहन की तरफ दौड़ता रहा। इसके चलते चालक को उल्टा वाहन दौड़ाना पड़ा।
गनीमत रही कि कुछ दूर जाने के बाद हाथी रुक गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सफारी से लौटे सैलानियों ने रेंजर अनिल पैन्यूली को मामले की जानकारी दी। सैलानियों ने घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। उनका कहना है कि जंगल सफारी के वक्त एहतियात बरतना जरूरी है। पर्यटक सावधानी से ही वहां जाएं।वार्डन कोमल सिंह ने बताया कि वाहन चालकों और पार्क के कर्मचारियों को सैलानियों की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही चालकों को वाहन को जंगल के बीच रास्ते में न रोके जाने की नसीहत दी गई हैं।
0 comments:
Post a Comment