Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 3 January 2020

प्रवीण तोगड़िया ने आखिर क्यों कहा कि राम मंदिर बन रहा है लेकिन राम राज्य का संकल्प अधूरा है ? जाने

* तोगड़िया ने कहा कि हिंदू समाज ने 450 साल तक स्वाभिमान की लड़ाई जारी रखी। 
* उन्होंने आह्वान किया कि मजदूर परिषद, छात्र परिषद, महिला परिषद आदि सभी संगठन हिंदुओं को   आगे बढ़ाने का काम करें।
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय)
हरिद्वार। राम मंदिर आन्दोलन  दौर में सक्रिय रहे अंतरराष्ट्रिय हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि हिंदू समाज ने 450 साल तक स्वाभिमान की लड़ाई जारी रखी और अब राम मंदिर वहीं बनेगा, जो गौरव की बात है। राम मंदिर बन रहा है लेकिन राम राज्य का संकल्प अधूरा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राम राज्य बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
हल्द्वानी से रूडकी जाते समय श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के हरिद्वार इकाई के जिला महामन्त्री व् सामाजिक कार्यकर्ता डॉ विशाल गर्ग के घर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष तोगड़िया ने कहा कि सत्ता में आते ही लोग राम मंदिर को भूल गए थे। यह तो सुप्रीम कोर्ट का दिया हुआ न्याय है।
अब हम लाखों गांवों में गरीबी मुक्त भारत, कर्ज मुक्त किसान, सुरक्षित महिला आदि को लेकर हिंदुओं को जगा रहे हैं। इससे सरकार की आर्थिक नीतियों में परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बन रहा है लेकिन राम राज्य अधूरा है। उन्होंने आह्वान किया कि मजदूर परिषद, छात्र परिषद, महिला परिषद आदि सभी संगठन हिंदुओं को आगे बढ़ाने का काम करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक लाख घरों से एक मुट्ठी अनाज लेकर प्रति माह पूर्णिमा के दिन एकत्र कर गरीबों को देने और कोई भूखा नहीं सोएगा, इस सूत्र पर कार्य तेज करने का आह्वान किया।
घुसपैठियों को देश की नागरिकता देना गलत
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के हरिद्वार इकाई के जिला महामन्त्री व् सामाजिक कार्यकर्ता डॉ विशाल गर्ग के घर पहुंचे डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने एनआरसी एवं सीएए कानून का समर्थन किया है। कहा  कि उनका संगठन हिंदू हितों की रक्षा के लिए कार्य करता रहेगा।
तोगड़िया ने पत्रकारों की ओर से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयानों पर कोई भी टिप्पणी नहीं की।
कैंसर सर्जन हूं और ब्रिज बनाने जाऊंगा तो टूट जाएगा 
 अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने केंद्र की आर्थिक नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका परिणाम छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत छह राज्यों में सामने आया है। मैं कैंसर का सर्जन हूं, ब्रिज बनाने जाऊंगा तो टूट जाएगा। पहली बार रिजर्व बैंक का गवर्नर ब्यूरो क्रेट है। महंगी शिक्षा पर तोगड़िया ने कहा कि अमेरिका का मॉडल चल रहा है, रोजगार केंद्रित शिक्षा एवं रोजगार केंद्रित इंडस्ट्रीज को खड़ा करना होगा।
गुजरात में एक कंपनी को 20 हजार करोड़ देकर सिर्फ एक हजार रोजगार मिल रहा है, जबकि स्माल इंडस्ट्रीज से इतने में दस लाख रोजगार मिल सकते हैं। आठ प्रतिशत जॉब लैस ग्रोथ की ओर देश चल रहा है जबकि पुराने तरीके से गिनती हो तो दो प्रतिशत ही होगी, एक प्रतिशत में एक करोड़ तो चार से छह प्रतिशत में चार-छह करोड़ रोजगार कम हो जाएगा। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News