* हाथी परिसर में लगे पेड़ो को उखाड़ने लगा।
* कैंटीन के पीछे टीन शेड को भी तोड़ डाला।
* क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना पार्क प्रशासन को दी।
ऋषिकेश। चैरासी कुटिया में बीती रात हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने परिसर में लगे पेडों को उखाड़ फेंका। सूचना पर पहुंचे पार्क कर्मियों ने हवाई फायर कर किसी तरह हाथी को जंगल की ओर भगाया। स्वर्गाश्रम स्थित चैरासी कुटिया में हाथी आ धमका। हाथी परिसर में लगे पेड़ो को उखाड़ने लगा। कैंटीन के पीछे टीन शेड को भी तोड़ डाला। क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना पार्क प्रशासन को दी। कर्मियों ने रात को बंदूक से आधा दर्जन राउंड हवाई फायर किए। फायर के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क गौहरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी धीर सिंह सैनी ने बताया कि रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। बताया कि इन दिनों जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में आ रहे है। लिहाजा हाथी बाहुल्य क्षेत्र में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
0 comments:
Post a Comment