Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 23 January 2020

सरकारी संरक्षण ना होने के कारण वाहन स्वामी व चालकों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है ।आखिर क्यों ? जाने

* बैठक का उद्देश्य उत्तराखंड चार धाम यात्रा में मैक्सी टैक्सी मोटर वाहनों का सरकार के संरक्षण में संयुक्त रोटेशन बनाए जाने की मांग को दोहराया।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार।  टूर एंड ट्रेवल एसोसिएशन के सानिध्य में संयुक्त रूप से उत्तराखंड चार धाम यात्रा व हरिद्वार से दैनिक ट्रेनों के संचालन पर रेलवे विभाग का स्पष्टीकरण धर्मनगरी हरिद्वार को तीर्थाटन एडवेंचर में सम्मिलित किया जाना जैसे मुद्दों को लेकर संरक्षक संजय चोपड़ा के अध्यक्षता  व महामंत्री सुमित श्रीकुंज की संचालन में रेलवे रोड स्थित होटल में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य उत्तराखंड चार धाम यात्रा में मैक्सी टैक्सी मोटर वाहनों का सरकार के संरक्षण में संयुक्त रोटेशन बनाए जाने की मांग को दोहराया। वहीं रेल विभाग द्वारा पंजाब हरियाणा मध्य प्रदेश अन्य राज्यों की बंद पड़ी रेल रेलगाड़ियों के संचालन की व्यवस्था पर स्पष्टीकरण किए जाने की मांग भी की।
इस अवसर पर संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष व् संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड राज्य बन जाने के उपरांत  मैक्सी टैक्सी मोटर वाहन का हरिद्वार से उत्तराखंड चार धाम यात्रा का संयुक्त रोटेशन बनाए जाने की मांग अरसे से की जा रही है। जिस पर पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा पर्यटन विभाग में परिवहन विभाग स्थानीय प्रशासन सर्वे रिपोर्ट शासन द्वारा मांगी जाती रही है। लेकिन इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से यदि संचालित किया जाता है तो मैक्सी टैक्सी वाहनों के स्वामी जहां एक ओर अच्छा व्यापार मिलेगा। वहीं उत्तराखंड चार धाम यात्रा को कराने के लिए तीर्थ यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने  कहा कि रेल विभाग को  सरकारी विज्ञापन प्रकाशन के माध्यम से देश दुनिया को बताना चाहिए जिन गाड़ियों का संचालन हरिद्वार तक होता रहा है उन्हीं गाड़ियों का संचालन पुनः रूप से आना और जाना रहेगा।
इस अवसर पर टूर एंड ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा हरिद्वार धर्मनगरी का अपना इतिहास है सरकार जिस और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऋषिकेश अन्य क्षेत्रों में पर्यटन एडवेंचर योजना के तहत विकसित कर रही है उसी की तर्ज पर हरिद्वार धर्मनगरी को तीर्थाटन एडवेंचर के साथ बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि धर्मनगरी हरिद्वार का पौराणिक इतिहास यह दोहराता है कि उत्तराखंड चार धाम यात्रा का मुख्य द्वार हरिद्वार ही है इस बात का उल्लेख हमारे शास्त्रों में भी है।
टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्टेशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया बंटी, सुमित श्रीकुंज ,सरदार इकबाल सिंह, चंद्रकांत शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा उत्तराखंड की लाइफ लाइन मैक्सी टैक्सी सवारी गाड़ियां ही है जो कि उत्तराखंड में पर्यटन तीर्थाटन स्थानीय सेवा को बेहतर ढंग से संचालित करती हैं लेकिन सरकारी संरक्षण ना होने के कारण इन वाहन स्वामी व संचालक चालकों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है जो कि न्याय संगत नहीं है उन्होंने यह भी कहा अपने 4 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 27 जनवरी को धर्मनगरी हरिद्वार के सामाजिक संगठनों को आमंत्रित कर महासभा बुलाई गई है सभा में सुझाव के आधार पर आगे की रणनीति का खुलासा किया जाएगा।
संयुक्त बैठक में सभी की सहमति से गिरीश भाटिया सरदार इकबाल सिंह को आगामी 27 जनवरी की संयुक्त सामाजिक संगठनों की महासभा का संयोजक  नियुक्त किए गए बैठक को संबोधित करते।
वरिष्ठ वेपारी नेता संजय तिरभाल , राधे शाम रतूड़ी , भूपेंद्र राजपूत , कुवर् सिंह मंडवाल ,हरीश भाटिया,राजु मनोचा, अरविंद खनेजा, धर्मेन्द्र मिश्रा, अरविंदर सिंह,निर्मल ढिल्लन,अमित बजाज,राजू वोहरा, चंद्रकांत शर्मा ,संजय त्रिवाल, कुँवर सिंह,रतूड़ी आदि ने सम्बोदि किया ।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News