Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 23 January 2020

200 यूनिट तक बिजली के बिल और पानी के बिल समूचे उत्तराखण्ड विशेषकर हरिद्वार जिले में हो मुफ्त। आखिर किसने सौपा ज्ञापन ? जाने

* जिस राज्य में बिजली का उत्पादन होता हो उस राज्य में बिजली के बड़े बिल उस पर लगातार बढ़ते टैक्स  जनता के साथ नाइंसाफी है।
* दिल्ली जैसे राज्य जहाँ बिजली बाहर से आती है वहाँ बिजली के बिल शून्य के बराबर लिए जा रहे है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान) 
हरिद्वार। सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने कहा कि लगातार बिजली और पानी के बढ़ते बिल और  बिलों में कई तरह के टेक्स जोड़कर जनता को परेशान किया जा रहा।  जबकि प्रदेश सरकार को समुचित उत्तराखण्ड विशेषकर हरिद्वार जिले के लिए बिजली के बिल 200 यूनिट तक ओर पानी के बिल मुफ्त करने चाहिए। सुनील सेठी ने प्रदेश सरकार के मुखिया को भेजे ज्ञापन में मांग की है कि वो हरिद्वार जिले के साथ साथ पूरे  उत्तराखण्ड में बिजली 200 यूनिट तक फ्री दे। क्योकि जिस राज्य में बिजली का उत्पादन होता हो उस राज्य में बिजली के बड़े बिल उस पर लगातार बढ़ते टैक्स  जनता के साथ नाइंसाफी है।  दिल्ली जैसे राज्य जहाँ बिजली बाहर से आती है वहाँ बिजली के बिल शून्य के बराबर लिए जा रहे है और दूसरी तरफ उत्तराखण्ड में हर महीने बिजली के बड़े बिलो से जनता को लूटा जा रहा है ।
जो कि दुर्भाग्य पूर्ण है। माँ गंगा के साक्षात विराजमान होते हुए पानी के बिल वसूले जा रहे है वो भी दुर्भाग्यपूर्ण है।बिजली पानी आम आदमी की जरूरत के साथ उसकी मूलभूत सुविधा है जो हरिद्वार जैसी धर्मनगरी जहाँ माँ गंगा स्वयं निवास करती हो वहाँ प्रतिवर्ष पानी बिजली के नाम पर बड़े शुल्क न लेकर ये सुविधाएं जनता को मुफ्त मिलनी चाहिए जिसके लिए हम पुरजोर तरीके से मांग उठाएंगे । जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया व्यापारी नेता, नाथीराम सैनी एवं तरुण व्यास ने संयुक्त रूप से कहा कि हरिद्वार जिले में हरकी पौड़ी पर माँ गंगा का निवास होने के बावजूद निर्मल जल की धारा बहने के बावजूद हरिद्वार की जनता से पानी के बड़े बिल लगातार उस पर बढ़ोतरी कर शुल्क वसूले जाना निंदनीय है। 
हरिद्वार जिले मे पानी मुफ्त मिलना चाहिए जिस प्रदेश से पानी की सप्लाई दूसरे प्रदेशों को होती हो।  उस राज्य में पानी के बिल मुफ्त होने चाहिए लेकिन यहाँ दुगने बिल वसूलकर जनता का शोषण किया जा रहा है । साथ ही अन्य राज्यो को बिजली देने वाले राज्य विशेषकर हरिद्वार जिले की जनता के लिए 200 यूनिट तक बिजली के बिल मुफ्त किये जायें ।जिसके लिए हम मुख्यमंत्री से मांग करते है कि बिजली 200 यूनिट तक ओर पानी के बिल माफ कर महंगाई की मार झेल रही आम जनता को राहत दे । बढ़ती सब्जी की कीमतें पेट्रोल डीजल गैस की कीमतों से जनता को राहत देने के लिए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री जनहित में पानी , बिजली के बिलों में राहत देकर जनहित में कार्य करे।ज्ञापन सोपने वालो में मुख्य रूप से जिला सचिव प्रीतकमल सारस्वत,शहर अध्यक्ष तेज प्रकाश साहू  ,चंदन शर्मा,राहुल चौहान, दीपक पांडेय,मनोज कुमार आदित्य, रमन सिंह, दीपक कुमार, पंकज माटा, एस एन तिवारी,शुभम नोटियाल, योगेश अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News