Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 8 January 2020

फिर शुरू हुआ पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ने का सिलसिला ,आखिर कितना हुआ ? जाने

* तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। 
* दो जनवरी से लेकर सात जनवरी तक पेट्रोल व डीजल की कीमत में इजाफा किया गया। 
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव का खामियाजा देश विदेश के वैश्विक बाजारों पर पड़ने लगा है। जिसके कारण तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इससे पहले बुधवार को तेल के दाम स्थिर थे। वहीं दो जनवरी से लेकर सात जनवरी तक पेट्रोल व डीजल की कीमत में इजाफा किया गया था। 

चार महानगरों में इतना बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत सात पैसे बढ़ी है। कोलकाता और मुंबई में छह पैसे और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आठ पैसे बढ़ी है। इसके बाद इन राज्यों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 75.81, 78.39, 81.39 और 78.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल की बात करें, तो दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 15 पैसे बढ़ी है, कोलकाता में  16 पैसे, मुंबई में 15 पैसे और चेन्नई में भी 16 पैसे, जिसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 68.94, 71.31, 72.29 और 72.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
 चार महीने के शीर्ष पर क्रूड 
अमेरिका और ईरान में बुधवार को फिर तनाव बढ़ने से वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड के दाम करीब तीन फीसदी चढ़ गए। इससे ब्रेंट क्रूड 71.75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया, जो सितंबर 2019 के बाद सबसे ज्यादा है। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ी नरमी आई और 69.24 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। इसी तरह, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.3 फीसदी चढ़कर 63.52 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। 
अन्य प्रमुख शहरों में यह रही पेट्रोल की कीमत
शहरपेट्रोल की कीमत (8 जनवरी 2020) पेट्रोल की कीमत (9 जनवरी 2020) 
नई दिल्ली75.74 रुपये75.81 रुपये
कोलकाता78.33 रुपये78.39 रुपये
मुंबई81.33 रुपये81.40 रुपये
चेन्नई78.69 रुपये78.77 रुपये
गुड़गांव74.83 रुपये74.93 रुपये
नोएडा76.67 रुपये76.95 रुपये
चंडीगढ़71.56 रुपये71.63 रुपये
लखनऊ76.65 रुपये76.81 रुपये
आगरा76.63 रुपये76.70 रुपये
अलीगढ़76.81 रुपये76.84 रुपये
इलाहाबाद76.85 रुपये77.43 रुपये
गाजियाबाद76.70 रुपये76.76 रुपये
वाराणसी77.30 रुपये76.88 रुपये
भोपाल84.01 रुपये83.99 रुपये
इंदौर84.05 रुपये84.21 रुपये
बीकानेर80.86 रुपये82.43 रुपये
जयपुर79.63 रुपये79.82 रुपये
जैसलमेर 80.98 रुपये81.30 रुपये
 

इतना हुआ एक लीटर डीजल का दाम

शहरडीजल की कीमत (8 जनवरी 2020)डीजल की कीमत (9 जनवरी 2020) 
नई दिल्ली68.79 रुपये68.94 रुपये
कोलकाता71.15 रुपये71.31 रुपये
मुंबई72.14 रुपये72.29 रुपये
चेन्नई72.69 रुपये72.85 रुपये
गुड़गांव67.46 रुपये67.63 रुपये
नोएडा68.88 रुपये69.28 रुपये
चंडीगढ़65.48 रुपये65.62 रुपये
लखनऊ68.87 रुपये69.15 रुपये
आगरा68.83 रुपये68.99 रुपये
अलीगढ़69.02 रुपये69.14 रुपये
इलाहाबाद69.12 रुपये69.89 रुपये
गाजियाबाद68.92 रुपये69.07 रुपये
वाराणसी69.64 रुपये69.24 रुपये
भोपाल75.17  रुपये75.25 रुपये
इंदौर75.24 रुपये75.47 रुपये
बीकानेर75.09 रुपये76.63 रुपये
जयपुर73.93 रुपये74.21 रुपये
जैसलमेर 75.20 रुपये75.59 रुपये
और महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल
देश में पेट्रोल, डीजल के दामों में और इजाफा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत अरब देशों के साथ ही ईरान से भी क्रूड ऑयल का आयात करता रहा है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 14 महीनों के अधिकतम स्तर पर हैं। 

प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बादल इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

कीमत तय करने का ये है आधार

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।

पेट्रोल में कितना हिस्सा टैक्स का

खुदरा बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं, उसमें आप 55.5 फीसदी पेट्रोल के लिए और 47.3 फीसदी डीजल के लिए आप टैक्स चुका रहे होते हैं।

डीलर भी जोड़ते हैं अपना मार्जिन

डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News