* द्वितीय वार्षिक चुनाव शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह बीजापुर देहरादून में सम्पन्न हुए।
* जिसमे 13 कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित चुने गए।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के द्वितीय वार्षिक चुनाव शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह बीजापुर देहरादून में सम्पन्न हुए, जिसमे सभी सदस्यों की सहमति पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए।
जिसमे चुनाव अधिकारी उमाशंकर कुकरेती जी ने विधिवत रूप से निर्विरोध उनके नामो की घोषणा की जिसमे अध्यक्ष पद पर विश्वजीत नेगी जी, उपाध्यक्ष पद पर कुमाँऊ से संजय तलवार, गढ़वाल से गोविंद बिष्ट टिहरी, महासचिव आशुतोष डिमरी, सचिव पद पर गौरव गुप्ता नैनीताल, अनूप उप्रेती उधमसिंह नगर, देवेंद्र रावत चमोली , सुनील थपलियाल उत्तरकाशी, अमित सहगल देहरादून ,कोषाध्यक्ष पद पर राजेश शर्मा जी, ऑडिटर चन्द्रशेखर जोशी, चुने गए।
13 कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित चुने गए, जिसमे देहरादून से विक्रम श्रीवास्तव , हरिद्वार से ज्ञान प्रसाद पांडेय , सर्वेन्द्र बिष्ट नैनीताल आदि लोगो निर्वाचित हुए।
* जिसमे 13 कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित चुने गए।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के द्वितीय वार्षिक चुनाव शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह बीजापुर देहरादून में सम्पन्न हुए, जिसमे सभी सदस्यों की सहमति पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए।
जिसमे चुनाव अधिकारी उमाशंकर कुकरेती जी ने विधिवत रूप से निर्विरोध उनके नामो की घोषणा की जिसमे अध्यक्ष पद पर विश्वजीत नेगी जी, उपाध्यक्ष पद पर कुमाँऊ से संजय तलवार, गढ़वाल से गोविंद बिष्ट टिहरी, महासचिव आशुतोष डिमरी, सचिव पद पर गौरव गुप्ता नैनीताल, अनूप उप्रेती उधमसिंह नगर, देवेंद्र रावत चमोली , सुनील थपलियाल उत्तरकाशी, अमित सहगल देहरादून ,कोषाध्यक्ष पद पर राजेश शर्मा जी, ऑडिटर चन्द्रशेखर जोशी, चुने गए।
13 कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित चुने गए, जिसमे देहरादून से विक्रम श्रीवास्तव , हरिद्वार से ज्ञान प्रसाद पांडेय , सर्वेन्द्र बिष्ट नैनीताल आदि लोगो निर्वाचित हुए।
नवनियुक्त अध्यक्ष विश्वजीत सिंह व नवनियक्त महामंत्री आशुतोष डिमरी ने कहा कि स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के हर पत्रकार की आवाज बनेगा।उन्होंने प्रदेश के पत्रकारों से आह्वान किया कि किसी भी प्रकार की उन्हे दिक्कत परेशानी हो वे हिचक वह पत्रकार स्टेट प्रेस क्लब का दरवाजा खटखटा सकता है।साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यरत हर प्रेस क्लब के अध्यक्ष व महामंत्री इसके पदेन सदस्य होंगे।
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द स्टेट प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिसकी सूचना समय पर प्रदेश में संचालित सभी प्रेस क्लबों सहित स्टेट प्रेस क्लब के सचिवों को दी जाएगी ,जिससे कि सदस्यता अभियान में सभी का सहयोग रहेगा।
इस स्टेट प्रेस क्लब द्वारा निर्वाचित हुई कार्यकारिणी पूरे प्रदेश के पत्रकारो के हितों के लिए जल्द ही प्रदेश की राजधानी में कार्यालय इस वर्ष बनायेगा।इस बैठक में देहरादून से अमित सहगल ,तरुण बाबा ,शिव शंकर कुशवाहा ,टिहरी से शशि भूषण भट्ट ,हरिद्वार से ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ,डॉ विशाल गर्ग ,मंसूरी से वी के डोभाल ,दून से विक्रम श्रीवास्तव ,उमा शंकर कुकरेती ,जीतेन्द्र पटवाल ,अनिल मित्तल ,हल्द्वानी से भूपेंद्र सिंह रावत ,यू एस नगर से अनूप उप्रेती ,सवेंद्र विष्ट ,हल्द्वानी से दानिश खान , जसपुर से सतीष कुमार,लालकुआं से शैलेन्द्र कुमार सिंह ,उमेश पन्त ,मुकेश कुमार , शेर अफ़रान ,दून से गौरव गुप्ता ,विनीत उपाध्याय ,बाबी शर्मा ,संजय तलवाड़ ,दिनेश जोशी ,कैलाश जोशी।,आशुतोष डिमरी ,राजेश वर्मा ,संदीप नेगी ,चन्द्र शेखर जोशी ,रजनीश सैनी ,गणेश प्रशाद भट्ट ,कपिल रतूड़ी व् टिहरी से देवेंद्र दूमोगा आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment