Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 15 January 2020

वैश्य लेडिज क्लब ने बाल गृह के बच्चों के साथ मनाया मकर संक्रांति पर्व।आखिर क्यों और कैसे ? जाने

* पढ़े लिखे नौजवान ही राष्ट्र को मजबूती प्रदान करते हैं। 
(न्यूज 1 हिन्दुस्तान)
हरिद्वार । वैश्य लेडिज क्लब हरिद्वार द्वारा बाल गृह में रह रहे बच्चों के साथ मकर संक्रांति पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों को खिचड़ी, पाॅप काॅर्न, बिस्कुट व स्टेशनरी के सामान भी वितरित किए गए। इस अवसर पर नरेश रानी गर्ग ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व भारतीय परंपराओं में विशेष स्थान रखता है।
 उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ त्यौहारों की खुशी मनाने से मन को शांति प्राप्त होती है। बालगृह के बच्चों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि समाज में कठिनाईयों का सामना सभी को धैर्य के साथ करना चाहिए। बच्चों के चरित्र निर्माण में सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं। पढ़े लिखे नौजवान ही राष्ट्र को मजबूती प्रदान करते हैं। अरूणा बंसल ने कहा कि बाल्य अवस्था से ही बच्चों को धार्मिक रीति रिवाजों की जानकारियां देनी चाहिए। धर्म के महत्व से ही संस्कृति का पता चलता है।
 आज के परिवेश में बच्चों को अच्छी शिक्षा के अवसर समान रूप से देने चाहिए। मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए। मकर संक्रांति पर्व पर गरीब असहाय निर्धन परिवारों की अवश्य मदद करें। ममता अग्रवाल ने कहा कि बाल गृह के बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए।
शारीरिक व्यायाम करने से शरीर की बीमारियां दूर होती हैं। बौद्धिक क्षमताएं विकसित होंगी तो बच्चे स्वयं ही विकास की और अग्रसर होंगे। बड़ी संख्या में वैश्य लेडिज समाज की महिलाओं ने बाल गृह के बच्चों को चरित्र निर्माण की बातों से अवगत कराया। इस अवसर पर रश्मि गुप्ता, रोली अग्रवाल आदि ने भी बच्चों को शिक्षा की जानकारियों से अवगत कराया। 

 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News