* आप अगर कहीं जाने का प्लान कर रहे है तो जाए पर संभलकर।
देहरादून। आप अगर कहीं जाने का प्लान कर रहे है तो जाए पर संभलकर क्योंकि मौसम विभाग उत्तराखण्ड ने आज से लगातार तीन दिन तक बारिश ,ओलावृष्टि और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज और कल और खासकर 18 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने व ओले गिरने की बात कही गई है ।उन्होंने कहा कि देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल जिले में ओले गिर सकते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खलन भी हो सकता है।
वहीं टिहरी, पौड़ी ,अल्मोड़ा ,नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश भी हो सकती है।विक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली व पिथौरागढ़ जिले में बर्फ गिर सकती है।
18 को कोल्ड डे कंडीशन राज्य के ज्यादातर इलाकों में 18 जनवरी को कोल्ड डे कंडीशन रह सकती है।जबकि 16 और 17 जनवरी को भी ठंड बढ़ सकती है।इससे शीतलहर भी चल सकती है। 18 जनवरी को निचले और मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने का अनुमान है।
0 comments:
Post a Comment