Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 5 February 2020

आयुक्त गढवाल मण्डल रवि नाथ रमन ने आखिर क्यों कहा कि कुम्भ मेला 2021 के कार्याे में तेजी लाएं ? जाने

इस अवसर पर आयुक्त ने सिचाई विभाग के कार्यो पर सवाल भी खड़े किये।
* सभी विभाग कार्य सामग्री के गुणवत्ता की जांच के लिए थर्ड पार्टी का उपयोग करे।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
हरिद्वार। आयुक्त गढवाल मण्डल रवि नाथ रमन ने मेला नियन्त्रण भवन सीसीआर हरिद्वार मे बैठक लेते हुये कहा कि कुम्भ मेला 2021 के कार्याे में तेजी लाएं।  उन्होने कार्याे में गुणवत्ता और पारदर्शिता पर बल देने को कहा। सभी विभाग कार्य सामग्री के गुणवत्ता की जांच के लिए थर्ड पार्टी का उपयोग करे। साइड पर इन्जिनियर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा कार्यो को ठेकेदार के भरोसे न छोडें।इतना ही नहीं कार्य में ढिलाई बरतने पर कई अधिशाषी अभियंताओं को आड़े हाथो भी लिया।
अभी तक कुम्भ मेला में कुल 202 करोड के कार्य स्वीकृत है, मार्च 2020 तक 250 करोड के कार्य स्वीकृत हो जायेगें तथा 81 करोड रूपये विभिन्न कार्यो हेतु अवमुक्त कराया गया है। लोक निर्माण  विभाग के 11कार्य,सिचाई विभाग 13 कार्य,पेयजल निगम 8 कार्य,जल संस्थान 09 कार्य,गृह विभाग के 05 कार्य सहित कुल 44 कार्य गतिमान है।
आयुक्त गढवाल ने निर्देश दिया कि लोक निर्माण विभाग,विद्युत,पेयजल निगम, आदि  स्ंास्थान आपस मे समन्वय स्थापित करते हुये कार्य करे ताकि  बार-बार सडक खोदने से बचा जा सके। इसके लिए एक कमेटी बना ली जाये। इस कमेटी में पुलिस प्रशसन सहित तकनीकी सेल के अधिकारी सम्मिलित होगे और इस संबंध में साप्ताहिक बैठक की जाऐ। विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि सडक मार्ग पर पडने वाले विद्युत पोलो को हटा लिया जाये। इस अवसर पर आयुक्त ने सिचाई विभाग के कार्यो पर सवाल भी खड़े किये। यहाँ तक कह दिया कि अगर जनवरी 2020 तक कार्य पुरे नहीं हो सके तो क्या करोगे ?
इस अवसर पर जिलाधिकारी सी रविशंकर, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह,एस.पी.कुम्भ मनोज कत्याल ,अधिशासी अभियन्ता तकनीकी सेल,हरीसंत,तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News