* ठगी का पता, तब चला जब अधिवक्ता ने कानूनगो के पास फोन कर रुपये भेजने की बात बताई।
* पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
रुड़की । एक कानूनगो की फेसबुक आइडी साइबर ठग ने हैक कर ली है। साइबर ठग अब सभी फेसबुक फ्रेंड के पास मैसेज भेजकर रुपयों की मांग कर रहा है। साइबर ठग के झांसे में आकर एक अधिवक्ता ने ऑनलाइन 30 हजार रुपये ठग के खाते में जमा करा दिए हैं। ठगी का पता, तब चला जब अधिवक्ता ने कानूनगो के पास फोन कर रुपये भेजने की बात बताई। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
दरअसल, मुथरा विहार कॉलोनी निवासी और कानूनगो अनिल गुप्ता की फेसबुक आइडी किसी साइबर ठग ने हैक कर ली है। साइबर ठग ने अनिल गुप्ता की फेसबुक आइडी से मैसेंजर के माध्यम से सभी फेसबुक फ्रेंड को रुपयों की जरूरत होने का मैसेज भेज रहा है।
कई लोगों ने तो अनिल गुप्ता को फोन कर इस बाबत जानकारी ली, तो अनिल गुप्ता ने फेसबुक आइडी हैक होने की बात बता दी। लेकिन मंगल विहार कालोनी निवासी अधिवक्ता किशोर सैनी ने जब मैसेंजर पर रुपयों की जरूरत की बात पढ़ी तो, उन्होंने तुरंत अपने एक मित्र से मैसेज में दिये गए खाते में ऑनलाइन 30 हजार रुपये डलवा दिये। रुपये डलवाने के बाद उन्होंने अनिल गुप्ता को फोन कर रुपये ट्रांसफर करने की बात कही। जब ये बात अनिल गुप्ता को पता लगी तो वो हैरान रह गया और अधिवक्ता को बताया कि उन्होंने कोई मैसेज नहीं किया था। उनकी फेसबुक आइडी हैक की गई है। उनकी फेसबुक आइडी से अन्य लोगों को भी इसी तरह के मैसेज भेजे जा रहे हैं। अधिवक्ता किशोरी सैनी ने मामले की तहरीर कोतवाली रुड़की पुलिस को दी है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
0 comments:
Post a Comment