* प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर ट्रंप की दो दिवसीय भारत यात्रा की पुष्टि की है।
* भारत मेहमान का यादगार स्वागत करने के लिए तैयार है।
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को लेकर गुजरात के अहमदाबाद तैयारियां जोरो पर है। माना जा कि ट्रम्प का स्वागत करने के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकाल तोड़कर एयरपोर्ट पर ट्रम्प को खुद रिसीब करने जायेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर ट्रंप की दो दिवसीय भारत यात्रा की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा बहुत खास है। ट्रंप की यात्रा से भारत-अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होंगे। भारत और अमेरिका समान रूप से लोकतंत्र में विश्वास करते हैं। दोनों देश कई मुद्दों पर एक साथ सहयोग कर रहे हैं। भारत मेहमान का यादगार स्वागत करने के लिए तैयार है।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को ट्रंप की अगुवाई करने के लिए एयरपोर्ट जा सकते हैं। उम्मीद की जा रही है अमेरिकी राष्ट्रपति के अभिवादन के लिए लोग एयरपोर्ट से लेकर साबरमती आश्रम तक एक विशेष प्रकार की लंबी कतार में खड़े होंगे। अहमदाबाद में साबरमती आश्रम ट्रंप की यात्रा का पहला पड़ाव होगा। ट्रंप अगले दिन नई दिल्ली जाएंगे जहां उनका औपचारिक स्वागत होगा। मोदी इससे पहले जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अगुवाई साबरमती आश्रम में कर चुके हैं।
ट्रंप साबरमती आश्रम के बाद ह्रदय कुंज जाएंगे। यहां महात्मा गांधी रहते थे। इस दौरान मोदी ट्रंप के साथ होंगे। मोदी और ट्रंप मोटेरा स्टेडियम के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे, जहां बहुप्रतिक्षित 'कैम छो ट्रंप' का आयोजन होगा। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम रखा गया है। 'केम छो ट्रंप' का आयोजन हाउडी मोदी की तर्ज पर ही होगा, जिसमें गुजराती सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शिल्प कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।कार्यक्रम में भारत के बड़े कारोबारी शामिल हो सकते हैं।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी की तारीफों के पुल भी बांधे। अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा की घोषणा करने के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक अच्छे इंसान हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी संकेत दिए कि भारत यात्रा के दौरान व्यापारिक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'भारत व्यापार क्षेत्र में कुछ अच्छा करने की सोच रहा है। अगर हमें उनका विचार अच्छा लगा तो हम उनके साथ आगे जरूर बढ़ेंगे।'
0 comments:
Post a Comment