Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 13 February 2020

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को लेकरआखिर किस राज्य में हो रही है तैयारियां जोरो पर ? जाने

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर ट्रंप की दो दिवसीय भारत यात्रा की पुष्टि की है। 
* भारत मेहमान का यादगार स्वागत करने के लिए तैयार है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिंदुस्तान )
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प  को लेकर गुजरात के अहमदाबाद  तैयारियां जोरो पर है। माना जा  कि ट्रम्प का स्वागत करने के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकाल तोड़कर एयरपोर्ट पर ट्रम्प को खुद रिसीब करने जायेंगे।  
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर ट्रंप की दो दिवसीय भारत यात्रा की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा बहुत खास है। ट्रंप की यात्रा से भारत-अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होंगे। भारत और अमेरिका समान रूप से लोकतंत्र में विश्वास करते हैं। दोनों देश कई मुद्दों पर एक साथ सहयोग कर रहे हैं। भारत मेहमान का यादगार स्वागत करने के लिए तैयार है।
लंबी कतार में खड़े होंगे लोग
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को ट्रंप की अगुवाई करने के लिए एयरपोर्ट जा सकते हैं। उम्मीद की जा रही है अमेरिकी राष्ट्रपति के अभिवादन के लिए लोग एयरपोर्ट से लेकर साबरमती आश्रम तक एक विशेष प्रकार की लंबी कतार में खड़े होंगे। अहमदाबाद में साबरमती आश्रम ट्रंप की यात्रा का पहला पड़ाव होगा। ट्रंप अगले दिन नई दिल्ली जाएंगे जहां उनका औपचारिक स्वागत होगा। मोदी इससे पहले जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अगुवाई साबरमती आश्रम में कर चुके हैं।
'कैम छो ट्रंप' का आयोजन
ट्रंप साबरमती आश्रम के बाद ह्रदय कुंज जाएंगे। यहां महात्मा गांधी रहते थे। इस दौरान मोदी ट्रंप के साथ होंगे। मोदी और ट्रंप मोटेरा स्टेडियम के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे, जहां बहुप्रतिक्षित 'कैम छो ट्रंप' का आयोजन होगा। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम रखा गया है। 'केम छो ट्रंप' का आयोजन हाउडी मोदी की तर्ज पर ही होगा, जिसमें गुजराती सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शिल्प कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।कार्यक्रम में भारत के बड़े कारोबारी शामिल हो सकते हैं। 
ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ 
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी की तारीफों के पुल भी बांधे। अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा की घोषणा करने के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक अच्छे इंसान हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी संकेत दिए कि भारत यात्रा के दौरान व्यापारिक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'भारत व्यापार क्षेत्र में कुछ अच्छा करने की सोच रहा है। अगर हमें उनका विचार अच्छा लगा तो हम उनके साथ आगे जरूर बढ़ेंगे।' 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News