Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 13 February 2020

सहकारिता मेले में किसानों एवं अधिकारियों और कर्मचारियों को दी गई जानकारिया। आखिर कैसी ? जाने

जिसमें हमारी राज्य एवं केंद्र से संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों को दी जा रही है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। सहकारिता विभाग की ओर से सहकारिता मेले में किसानों एवं अधिकारियों और कर्मचारियों को उद्यान विभाग की ओर से विभिन्न जानकारियां दी गई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार हरिद्वार के अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा हरिद्वार पावन नगरी में सहकारिता विभाग की ओर से मेले का आयोजन किया गया है।  जिसमें हमारी राज्य एवं केंद्र से संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों को दी जा रही है।  यह बहुत ही हर्ष का विषय है वही विशिष्ट अतिथि सहकारिता विभाग के उपनिबंधक मानसिंह सैनी ने बताया की उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी है और 14 फरवरी को हरिद्वार सहकारिता मेले में स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दी जाएंगी।
 गोष्ठी में  उद्यान विभाग के अपर उद्यान निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया के किसान अपनी आने वाली आम की फसल को किस प्रकार से बीमारियों एवं कीड़ों से बचाएं फिर आम के फलों को पेड़ से झड़ने के लिए कैसे उपाय करें जिससे किसान को नुकसान न हो। उक्त के संबंध में जानकारी ही किसानों के लिए बचाव है।  उन्होंने बताया की संरक्षित खेती में पोली हाउस के अंदर ओघनिक फसलों को उगा कर किस प्रकार किसान लाभ ले सकते हैं साथ ही मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन एवं विपणन की योजना,बागानों की जीर्णोद्धार की योजना ,बोरवैल स्थापना की योजना , फल पॉधशलाओ की योजनाओं आदि के सबन्ध में किसानों ओर कर्मचारियों  को जानकारी दी गयी।इस दौरान मेला नोडल अधिकारी अरविंद जोशी, ओंकार सिंह , बिजेंद्र राणा, गजेंद्र सिंह ,मीना रस्तोगी कमल शर्मा सुरेश चंद सैनी विवेक चौहान,अनिल सैनी,श्याम कुमार गुप्ता, विश्वनाथ सैनी,  कुलबीर सिंह ,मुकर्रम ,पंकज लता आदि मौजूद रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News