Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 13 February 2020

भेल एवं रूसी कंपनी ने किए एमओयू पर हस्ताक्षर।आखिर कहा और किस लिए ? जाने

*लखनऊ में आयोजित 5वें भारत, रूस सैन्य औद्योगिक सम्मेलन के दौरान इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए ।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने रूस की ज्वाइंट स्टॉक कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं । लखनऊ में आयोजित 5वें भारत . रूस सैन्य औद्योगिक सम्मेलन के दौरान इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए । इस अवसर पर बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा नलिन सिंहल, निदेशक (आईएसएंडपी) एस बालाकृष्ण,नए महाप्रबंधक एवं प्रमुख (डीएबीजी) पंकज गुप्ता सहित बीएचईएल तथा रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । 
इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य रक्षा प्रणालियों के लिए संयुक्त परियोजनाओं और संचालन में सहयोग करना है । इससे रक्षा क्षेत्र में बीएचईएल की क्षमताओं का और विस्तार होगा । रूसी उपक्रम के सहयोग से श्मेक इन इंडियाश् की पहल को बढ़ावा मिलेगा तथा भारतीय सेनाओं के लिए स्वदेशी तकनीक पर आधारित सैन्य उपकरणों के विकास में मदद मिलेगी ।   
उल्लेखनीय है कि बीएचईएल हरिद्वार लम्बे समय से सैन्य उपकरणों का निर्माण करता आ रहा है । प्रभाग में निर्मित कई नेवल गनों की आपूर्ति नौ सेना को की जा चुकी है ।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News