Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 14 February 2020

पुलवामा शहीदों व स्व.सुषमा स्वराज की याद में शौर्य वन में आखिर किसने दी श्रद्धांजलि ? जाने

* शहीदों की स्मृति में रोपे गए पौधों पर अर्पित किए पुष्प व गंगा जल 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल के नेतत्व में स्वयंसेवियों ने कनखल स्थित गंगा वाटिका में पुलवामा हमले में शहीद हुये जांबाज जवानों की शहादत को याद करते हुये पिछले सप्ताह स्थापित किए गए शौर्य वन में पौधा रोपण कर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व विदेश मंत्री स्व.सुषमा स्वराज को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। 
इस अवसर पर शिखर पालीवाल ने कहा कि बीते वर्ष पुलवामा में सैनिकों पर हुआ हमला केवल सैनिकों पर नहीं हुआ था। यह हमला प्रत्येक भारतवासी के दिल पर था। हमें गर्व है अपने जवानों पर और उनके परिवार वालों पर जिन्होने देश पर शहीद होने वाले शेरों को जन्म दिया। प्रत्येक भारतवासी और आगे आने पीढ़ियां हमेशा शहीदों की शहादत को गर्व के साथ याद करेंगी। 
 उन्होने कहा कि देश की रक्षा के लिये अपने प्राणांे का बलिदान करने हेतु अद्म्य साहस और असाधारण प्रतिभा की जरूरत होती है। हमारे जांबाज अद्म्य साहस के धनी थे। जिन्होने देश सेवा में अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। शिखर पालीवाल ने स्व.सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज असाधारण प्रतिभा की धनी थी। उन्होंने अपनी विदेश नीति से भारत को पूरी दुनिया में सम्मान दिलाया। सुषमा स्वराज की स्मृति में पौधारोपण कर उनकी स्मृतियों को संजोया जाएगा। 
हितेश चैहान व अभिनव ने कहा कि एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन सीआरपीएफ के जांबाज सैनिकों ने देश के प्रति अपना जीवन समर्पित कर दिया था। युवाओं को सैनिकों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। शहीदों की स्मृति में प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर उसे पूरा करें। उन्होंने कहा कि पुलवामा शहीदों की याद में गंगा वाटिका में शौर्य वन में पौधे रोपे गए हैं। प्रत्येक सैनिक के नाम से अलग-अलग पौधा लगाया गया है। सभी स्वयंसेवियों ने पौधों पर पुष्पांजलि व गंगा जल अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर विपिन सैनी, अनुराग वर्मा, विपुल कुमार, संदीप खन्ना, रवि कश्यप, शिवम चैहान, सचिन गांधी, आदित्य भाटिया, संतोष कुमार साहू, अनिकेत गर्ग, मोहित विश्नोई, शिवम घोष, तन्मय शर्मा, राहुल गुप्ता, अंकित शर्मा, भूपेंद्र आदि स्वयंसेवी शामिल रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News