Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 14 February 2020

कुंभ मेला कार्यो का सीएम ने किया स्थलीय निरिक्षण ,हो रहे कार्यो से संतुष्ट दिखे सीएम , फिर भी है दबाव में ।आखिर क्यों ? जाने

* सीएम ने कहा कि गुणवत्ता पर बल दिया जाय, किसी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने सरकार के  तीन साल पूर्ण होने की स्थिति में आते ही एक्शन मोड़ में आ गए है। जिसका जीता जगता उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुम्भ 2021 कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।कुम्भ के लिये स्थाई और अस्थाई कार्यो के निरीक्षण के दौरान कार्यो में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा,सीएम ने कहा कि गुणवत्ता पर बल दिया जाय।उन्होंने कहा कि किसी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।
कुम्भ को लेकर संतो के साथ बैठक करने के उपरांत मुख्यमन्त्री ने देहरादून में समीक्षा बैठक कर जहा विभागीय सचिव की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की बात कही। वही स्थलीय निरिक्षण में कार्यो की प्रगति से संतुष्ट दिखे।
निरिक्षण के दौरान मुख्यमन्त्री बैरागी कैम्प से कनखल को जोड़ने वाले पुल, जलनिगम की पेयजल की  आई बेल की विशेष उपयोगिता की सराहना किया।साथ ही गौरी शंकर क्षेत्र का भी निरीक्षण किया ।
मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पूर्व मेला की तुलना में मेला क्षेत्र को अधिक विस्तृत किया जा रहा है। सभी सन्यासियों की सुविधाओं के लिये गौरी शंकर क्षेत्र  स्थान घाट के निर्माण के निर्देश भी दिये गए है ।उन्होंने कहा कि मेला सुव्यवस्थित हो ,निर्विध्न सम्पन्न हो उसके शासन ,मेला प्रशासन हुए अखाडा परिषद् सभी मिलजुल कर कार्य कर रहे है। सीएम ने कहा कि नवम्बर 2020 तक सभी स्थाई व् अस्थाई कार्य  लिए जायेंगे।
गौरतलब है कि कुम्भ 2021 को लेकर उत्तराखंड सरकार पर दबाव ज्यादा है क्योकि हाल ही में समाप्त हुए प्रयागराज अर्धकुम्भ की व्यवस्थाओ की तरह कुम्भ 2021 में भी कार्यो को लेकर संत मुखर है । दूसरे कुम्भ 2010 को लेकर आजतक तत्कालीन सीएम निशंक दावा करते है कि वैसा कुम्भ हो ही नहीं सकता। तो दोनों ही मामलों को देखते हुए किसी भी प्रकार की कोताही सरकार नहीं बरतना चाहती  है।
स्थलीय निरिक्षण के दौरान सीएम ने गंगा पूजन भी किया , जोकि अखाडा परिषद् महामन्त्री श्रीमहंत हरी गिरी ने कराया। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ,सचिव शहरी विभाग शैलेश बगोली ,मेलाधिकारी दीपक रावत ,मेला आई जी संजय गुंज्याल सहित अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महासचिव हरी गिरी महाराज ,अन्य प्रमुख सन्त गण सहित मेला के विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी भी थे।मेला प्रशासन , उत्तराखंड सरकार और अखाड़ा परिषद के सहयोग से कुम्भ मेला 2021 के सकुशल सम्पन्न करने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News