* राष्ट्र की प्रगति व उन्नति में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। वीर शहीदों के बलिदानों को हमेशा ही भारत देश में याद रखा जाएगा।
हरिद्वार। अग्रसेन घाट पर ब्राह्मण सभा व स्पर्श गंगा परिवार तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलवामा के शहीदों को दीपदान कर श्रद्धासुमन अर्पित कर मां गंगा से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस दौरान ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि पुलवामा के शहीदों को देश हमेशा याद रखेगा। देश के वीर सैनिकों के बलिदानों को हमेशा ही देशवासी याद रखेंगे। देश के वीर सैनिक आतंकवादी हमलों को निष्क्रय करने के लिए हमेशा ही साहस का परिचय देते हैं। देशवासी वीर सैनिकों द्वारा सीमाओं की रक्षा किए जाने से ही चैन की सांस लेते हैं। अनेकों बलिदानों से देश को आजादी मिली। शहीदे आजम भगत सिंह ने अंग्रेजी हुकुमत को उखाड़ फेंकने का काम किया। वीर शहीदों के बलिदानों को हमेशा ही याद रखा जाएगा।
समाजसेवी विशाल गर्ग ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति व उन्नति में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। वीर शहीदों के बलिदानों को हमेशा ही भारत देश में याद रखा जाएगा। उनके अदम्य साहस के चलते ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतें करता चला आ रहा है। पाकिस्तान देश की शांति को बिगाड़ने का काम कर रहा है। पुलवामा में किया गया गया हमला भी पाकिस्तान की ही सोची समझी साजिश थी।
बाबा हठयोगी व स्वामी आलोक गिरी ने कहा कि पुलवामा के शहीदों की स्मृतियों को हमेशा ही देशवासी याद करेंगे। उनके बलिदानों को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। देश की एकता अखण्डता बनाए रखने के लिए एकजुट रहें। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों को उचित सम्मान दिलाने के लिए सरकार को बेहतर से बेहतर प्रयास करने चाहिए। देश की आजादी में शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, सुभाषचंद बोस ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया। उनके बलिदानों की गाथाओं को हमेशा ही देशवासी याद रखेंगे।
स्पर्श गंगा परिवार की रीता चमोली व पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि देश की एकता अखण्डता व मजबूती को लेकर सभी को संगठित होकर आतंकवाद का सामना करना पड़ेगा। इस अभिशाप को देश से पूरी तरह से समाप्त किया जाना चाहिए। पुलवामा में हुई घटना पाकिस्तान की सोची समझी साजिश थी। ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति नहीं होनी चाहिए। डा.पवन सिंह, आचार्य विष्णु पंडित, अनपू सिंह सिद्धू, ज्ञानेंद्र पंडित, ठाकुर विक्रम सिंह, नरेश रानी गर्ग, नवनीत पंडित, अश्विनी सैनी, कर्ण पंडित आदि ने गंगा घाट पर सभी ने पुलवामा के शहीदों की याद में दीपदान व श्रद्धांजलि देकर नमन किया।
0 comments:
Post a Comment