Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 14 February 2020

पुलवामा शहीदों की याद में आखिर कहा और किसने किया दीपदान ? जाने

* राष्ट्र की प्रगति व उन्नति में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। वीर शहीदों के बलिदानों को हमेशा ही भारत देश में याद रखा जाएगा। 
(ब्यूरो,न्यूज 1 हिन्दुस्तान)
हरिद्वार। अग्रसेन घाट पर ब्राह्मण सभा व स्पर्श गंगा परिवार तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलवामा के शहीदों को दीपदान कर श्रद्धासुमन अर्पित कर मां गंगा से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस दौरान ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि पुलवामा के शहीदों को देश हमेशा याद रखेगा। देश के वीर सैनिकों के बलिदानों को हमेशा ही देशवासी याद रखेंगे। देश के वीर सैनिक आतंकवादी हमलों को निष्क्रय करने के लिए हमेशा ही साहस का परिचय देते हैं। देशवासी वीर सैनिकों द्वारा सीमाओं की रक्षा किए जाने से ही चैन की सांस लेते हैं। अनेकों बलिदानों से देश को आजादी मिली। शहीदे आजम भगत सिंह ने अंग्रेजी हुकुमत को उखाड़ फेंकने का काम किया। वीर शहीदों के बलिदानों को हमेशा ही याद रखा जाएगा। 
समाजसेवी विशाल गर्ग ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति व उन्नति में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। वीर शहीदों के बलिदानों को हमेशा ही भारत देश में याद रखा जाएगा। उनके अदम्य साहस के चलते ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतें करता चला आ रहा है। पाकिस्तान देश की शांति को बिगाड़ने का काम कर रहा है। पुलवामा में किया गया गया हमला भी पाकिस्तान की ही सोची समझी साजिश थी। 
बाबा हठयोगी व स्वामी आलोक गिरी ने कहा कि पुलवामा के शहीदों की स्मृतियों को हमेशा ही देशवासी याद करेंगे। उनके बलिदानों को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। देश की एकता अखण्डता बनाए रखने के लिए एकजुट रहें। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों को उचित सम्मान दिलाने के लिए सरकार को बेहतर से बेहतर प्रयास करने चाहिए। देश की आजादी में शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, सुभाषचंद बोस ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया। उनके बलिदानों की गाथाओं को हमेशा ही देशवासी याद रखेंगे। 
स्पर्श गंगा परिवार की रीता चमोली व पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि देश की एकता अखण्डता व मजबूती को लेकर सभी को संगठित होकर आतंकवाद का सामना करना पड़ेगा। इस अभिशाप को देश से पूरी तरह से समाप्त किया जाना चाहिए। पुलवामा में हुई घटना पाकिस्तान की सोची समझी साजिश थी। ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति नहीं होनी चाहिए। डा.पवन सिंह, आचार्य विष्णु पंडित, अनपू सिंह सिद्धू, ज्ञानेंद्र पंडित, ठाकुर विक्रम सिंह, नरेश रानी गर्ग, नवनीत पंडित, अश्विनी सैनी, कर्ण पंडित आदि ने गंगा घाट पर सभी ने पुलवामा के शहीदों की याद में दीपदान व श्रद्धांजलि देकर नमन किया।  


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News