Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 14 February 2020

हरिद्वार में एक दर्जन युवकों ने दो गुड़ व्यापारियों से की अभद्रता, हाथापाई, हथियार लहराए। आखिर किस थाने की है घटना ? जाने

* पुलिस के पहुंचने से पहले युवक अपनी तीन बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
* युवकों ने अपनी बाइक मंडी के गेट पर खड़ी कर दी और हथियार लहराते हुए इकराम और परवेज के पास पहुंचे।
(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। गुड़ मंडी में बाइकों पर सवार होकर पहुंचे एक दर्जन युवकों ने दो गुड़ व्यापारियों से अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं विरोध करने पर युवकों ने हाथापाई कर दी। बीच बचाव कराने आए व्यापारियों से भी युवकों ने अभद्रता कर दी। आरोप है कि युवकों ने दोनों गुड़ व्यापारियों से लूट का प्रयास किया। विरोध करने पर युवकों ने हथियार लहराते हुए दहशत फैला दी। पुलिस के पहुंचने से पहले युवक अपनी तीन बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी निवासी इकराम व परवेज गुड़ व्यापारी हैं। दोनों मंगलौर गुड़मंडी में गुड़ बेचने आए थे। गुड़ बेचते हुए उन्हें मंडी में ही रात हो गई। इस बीच वह गुड़ बेचकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी बाइकों पर सवार होकर एक दर्जन युवक मंडी पहुंचे। यहां युवकों ने अपनी बाइक मंडी के गेट पर खड़ी कर दी और हथियार लहराते हुए इकराम और परवेज के पास पहुंचे। यहां युवकों ने दोनों के साथ गाली गलौज कर दी और हथियार दिखाते हुए धमकाने लगे। दोनों व्यापारियों ने विरोध किया तो युवकों ने हाथापाई कर दी। इस बीच शोर सुनकर अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए और युवकों को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि युवकों ने अन्य व्यापारियों के साथ भी अभद्रता की। इस पर व्यापारियों ने सूचना पुलिस को दी। आरोप है कि युवकों ने इकराम व परवेज से रकम लूटने का प्रयास किया। विरोध के चलते युवक कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस को सूचना देने की भनक लगने पर युवक मौके पर ही तीन बाइकों को छोड़कर फरार हो गए।
व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। वहीं, कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि मामला लेनदेन का है। दोनों व्यापारियों का भगवानपुर चंदनपर के एक युवक से लेनदेन को लेकर विवाद चला आ रहा है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। साथ ही उक्त युवक की तलाश की जा रही है।
उधर कृषि उत्पादन मंडी परिषद् अध्यक्ष ड्रा मधु सिंह कहना है कि मंडी में बृहस्पतिवार की रात जो घटना हुई है, वह चिंता का विषय है। व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। किसी भी व्यापारी को डरने की जरूरत नहीं है। मंडी समिति में जो पुलिस चौकी बनी है, उसे चालू करने के लिए एसएसपी को पत्र लिखा जाएगा।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News