Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 14 February 2020

उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन,हरिद्वार के बॉक्सर ने जीता गोल्ड।आखिर कौन है ? जाने

* बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने आयोजक मण्डल को प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने पर शुभाकामनायें दी।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
हरिद्वार / अल्मोड़ा। खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून के सौजन्य, उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग संघ जिला ओलम्पिक संघ अल्मोड़ा के समन्वयक एवं जिला प्रशासन अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में स्थानीय स्टेडियम में सबजूनियर बालक बालिका वर्ग की चार दिवसीय उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आयोजक मण्डल को प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने पर शुभाकामनायें दी। उन्होंने कहा कि चार दिन तक चले इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा को बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का हब बनाने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने विजेताओं को मैडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया।
बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के आज चैथे दिन फाईनल मे बालक वर्ग मे साई पिथौरागढ़ के बृजेश टम्टा स्र्पोट्स कालेज देहरादून के धीरज बिष्ट के मध्य खेला गया। जिसमे साई पिथौरागढ़ के बृजेश टम्टा ने धीरज बिष्ट को हराकर, गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच हरिद्वार के कार्तिक सैनी टध्ै साई पिथौरागढ़ के ओम मेहता के मध्य खेला गया। जिसमे हरिद्वार के कार्तिक सैनी ने पिथौरागढ़ के ओम मेहता को हराकर, गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता का तिसरा मैच पिथौरागढ के आदित्य टम्टा टध्ै स्र्पोट्स कालेज के करन कुमार के मध्य खेला गया। जिसमे पिथौरागढ के आदित्य टम्टा ने करन कुमार को हराकर, गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता का चैथा मैच स्पोर्टस कालेज के दीपक थापा टध्ै साई पिथौरागढ के नितिन बिष्ट के मध्य खेला गया। जिसमे दीपक थापा ने नितिन बिष्ट को हराकर, गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रतियोेगिता का पांचवा मैच पौडी के दीपक नेगी टध्ै कोटद्वार के मयंक सिंह के मध्य खेला गया। जिसमे दीपक नेगी ने मयंक को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता के छठा मैच पिथौरागढ के सावन सिंह बसेड़ा टध्ै साई पिथौरागढ के जतिन बिष्ट के मध्य खेला गया। जिसमे सावन सिंह बसेड़ा ने जतिन को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
बालिका वर्ग मे प्रतियोगिता के फाईनल का प्रथम मैच पिथौरागढ की नेहा लुंठी टध्ै नैनीताल की अनिष्का आर्या के मध्य खेला गया। जिसमे पिथौरागढ की नेहा लुंठी ने नैनीताल की अनिष्का आर्या को हराकर, गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दूसरा मैच पिथौरागढ की कोमल लोहिया टध्ै नैनीताल की अपूर्वा के मध्य खेला गया। जिसमे पिथौरागढ की कोमल लोहिया ने नैनीताल की अपूर्वा हराकर, गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता का तिसरा मैच हरिद्वार की गुनगनु टध्ै ऊधम सिंह नगर की आशिका के मध्य खेला गया। जिसमे हरिद्वार की गुनगुन ने आशिका को हराकर, गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता का चैथा मैच पिथौरागढ की मुस्कान भण्डारी टध्ै पिथौरागढ की मोनिका महर के मध्य खेला गया। जिसमे मुस्कान भण्डारी ने मोनिका महर को हराया, और गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता का पांचवा मैच देहरादून की साची थापा टध्ै ऊधम सिंह नगर की प्रज्ञा जोशी के मध्य ख्ेाला गया। जिसमे देहरादून की साची थापा ने ऊधम सिंह नगर की प्रज्ञा जोशी को हराया, गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता छठा मैच देहरादून की श्रृष्टी टध्ै देहरादून की विनीस्का के मध्य खेला गया, जिसमे श्रृष्टी ने विनीस्का को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग एशोसिशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, जिला क्रीड़ा अधिकारी सी॰एल॰ वर्मा॰, एवं उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग एशोसिएशन के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, उत्तराखण्ड बैडमिन्टन एशोसिएशन के महासचिव बी॰एस॰ मनकोटी द्वारा संयुक्त रुप से पुरुस्कार वितरण किये गये। 
हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष  व् बॉक्सिंग एसोसिएशन के  उपाध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग ने कार्तिक सैनी सहित भाग लेने वाले सभी बच्चो को शुभकामना देते हुए कहा कि यह बच्चे पिछले 6 महीने से ही हरिद्वार बॉक्स अकादमी के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कराएं हैं और  उनके उत्कृष्ट मुक्केबाजी प्रदर्शन को देख कर अति उत्साहित हूं और जल्दी ही हरिद्वार में और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को मुक्केबाजी खेल में आकर्षित करने के लिए हम एक  योजना लाकर ज्यादा से ज्यादा स्कूलों में मुक्केबाजी खेल  अपनाने के लिए बालक बालिकाओं को प्रेरित करेंगे और इस विषय पर हम सभी सामाजिक संगठनों का भी आह्वान करते हैं कि वह भी हमारे साथ मुक्केबाजी खेल में जुड़कर हरिद्वार की प्रतिभावान बालक बालिकाओं को बॉक्सिंग से जुड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए हमारे अभियान में सहभागी  हो|
इस अवसर पर दिनेश पंत, लियाकत अली, पंकज टम्टा, डाॅ जे॰ सी॰ दुर्गापाल, गिरीश मल्होत्रा, पुष्कर नेगी, दीपक वर्मा, दीपक शाही, व्यापार मण्डल अघ्यक्ष सुशील शाह, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, परितोष पाण्डे, मनोज सनवाल, किशन लाल, हीरा कनवाल, नवीन वर्मा, शोबन सिंह कनवाल, करन मर्तोलिया, संजय वर्मा, प्रशांत जोशी, पुष्कर नेगी, गजेन्द्र सिंह बिष्ट, श्याम भटट, हरीश गोस्वामी, निर्मला नैलवाल, प्रियंका पिलख्वाल, प्रेम सिंह रावत, बलवंत सिंह मेहरा, कैलाश राम, कृष्ण कुमार टम्टा योगेश कुमार आदि खेल प्रेमी उपस्थित है। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका मे डी॰सी॰भटट, जर्नादन सिंह वल्दिया, जोगिन्दर बोरा, प्रदीप ऐरी, बी॰एस रावत, ललित, पुष्पा ध्रर्मवाल, राजवन्त कौर, राजेन्द्र भटिया, चन्चल सिंह भण्डारी, बाॅक्सिंग प्रशिक्षक बी॰ एस॰ भण्डारी आदि मौजूद थे।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News