* आरोप है कि युवक ने एक दिन युवती का रास्ता रोक लिया और जबरन अपने घर ले जाने लगा।
* आरोप है कि युवक ने दोबारा उसका रास्ता रोक लिया और गलत हरकतें करने लगा।
रुड़की। एक युवती के परिजनों ने अपने एक रिश्तेदार पर बेटी के साथ गलत हरकतें करने का आरोप लगाते हुए इस संबंध में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
युवती व परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी युवती शहर में एक दुकान पर नौकरी करती है। युवती का एक रिश्तेदार भी उसके पास में ही एक दुकान पर काम करता है। आरोप है कि युवक ने एक दिन युवती का रास्ता रोक लिया और जबरन अपने घर ले जाने लगा। युवती ने विरोध करते हुए घर जाने से इनकार कर दिया। साथ ही घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने युवक के घर पहुंचकर शिकायत की। इस पर युवक ने आगे से ऐसा न करने की बात कही। आरोप है कि युवक ने दोबारा उसका रास्ता रोक लिया और गलत हरकतें करने लगा। युवती ने शिकायत करने की बात कही तो वह धमकी देने लगा। युवती ने मामले में दोबारा परिजनों से शिकायत की। बृहस्पतिवार को परिजन युवती को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की।
0 comments:
Post a Comment